धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप सकोह में मंगलवार को दो सड़क हादसों (car accident in Sakoh of Dharamsala) में दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में दो लड़कियां घायल (Two girls injured in kangra) हो गईं हैं. पहला हादसा दोपहर में करीब 2 बजे पेश आया, जबकि दूसरा हादसा पौने चार बजे घटित हुआ जिसमें स्कूटी व मारुति वैन की टक्कर हो गई. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पहले हादसे में जेसीबी को लेकर चालक तेज रफ्तार से धर्मशाला से गगल की ओर जा रहा था, जिसने दो कारों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.
जेसीबी की टक्कर की वजह से दो लड़कियां घायल हुई हैं, जिन्हें उपचार के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला भेजा गया है. पहले सड़क हादसे उपरांत सकोह में जाम लग गया था. जिसकी सूचना धर्मशाला पुलिस को ढाई बजे मिली, जिस पर पुलिस जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह और टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किे. जेसीबी की टक्कर में दो कारों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें पंजाब नंबर की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि हिमाचल नंबर की गाड़ी को भी खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं, इस घटना में जेसीबी चालक से पूछताछ की जा रही है और उसका मेडिकल करवाया जा रहा है.
स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि जेसीबी की टक्कर के बाद जहां दोनों कारें दीवार से टकराई हैं, वहां वे कुछ देर पहले बैठकर धूप सेंक रहे थे. 5 मिनट पहले ही वह उठकर अपनी दुकान पर गए थे. ऐसे में जिस तरह से स्थानीय व्यक्ति ने बताया, यदि वहां लोग बैठे होते तो हादसे में जान का भी नुकसान हो सकता था. उधर जब पुलिस जांच अधिकारी हादसे को लेकर अपनी कार्रवाई में जुटे थे, उसी दौरान पहले हुए हादसे से 50 मीटर की दूरी पर दूसरा हादसा भी पेश आया, जिसमें स्कूटी व मारुति वैन की टक्कर हो गई. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन मारुति वैन का अगला शीशा टूट (car accident in kangra) गया.