हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय साइंटिफिक टॉक सम्मेलन शुरू, विशेषज्ञ पेश करेंगे शोध पत्र - लॉरेट फार्मेसी संस्थान कथोग में कार्यक्रम

लॉरेट फार्मेसी संस्थान कथोग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ. सम्मलेन के पहले दिन एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. उपेंद्र नगाइच, इंडिविर्टिस हैल्थ केयर चंडीगढ़ के सीईओ डॉ उपेंद्र जैन, डॉ जीसी नेगी कॉलेज ऑफ वेटरिनरी साइंस पालमपुर के डॉ वरुण शर्मा प्रोफेसर ने अपने साइंटिफिक टॉक के माध्यम से शोध प्रस्तुत किए.

Conference begins at Laureate Pharmacy Institute kangra
Conference begins at Laureate Pharmacy Institute kangra

By

Published : Feb 7, 2020, 3:27 PM IST

जवालामुखीःकथोग के लॉरेट फार्मेसी संस्थान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ. इस अधिवेशन का आयोजन हिमाचल प्रदेश तकनिकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के की ओर से किया जा रहा है. दो दिवसीय कार्यक्रम में पूरे भारत के विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे.

सम्मलेन के पहले दिन एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. उपेंद्र नगाइच, इंडिविर्टिस हैल्थ केयर चंडीगढ़ के सीईओ डॉ. उपेंद्र जैन, डॉ. जीसी नेगी कॉलेज ऑफ वेटरिनरी साइंस पालमपुर के डॉ. वरुण शर्मा प्रोफेसर अपने साइंटिफिक टॉक के माध्यम से शोध प्रस्तुत किए.

वीडियो.

इस दौरान फार्मेसी विभाग में औषधियों के शोध में अन्य तरीकों के बारे में भी बताया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश तकनिकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के रजिस्ट्रार राकेश शर्मा हैं. वहीं, डॉ. राजेंद्र गुलेरिआ, डीन फार्मेसी हिमाचल प्रदेश तकनिकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और डॉ. रण सिंह प्रबंध निर्देशक लॉरेट फार्मेसी संस्थान कथोग विशेष अतिथि हैं.

इस महाधिवेशन में देश भर से 400 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस अधिवेशन में साइंटिफिक पोस्टर प्रेजेंटेशन भी आयोजित की गई. कार्यक्रम संचालक प्रधानाचार्य डॉ. एमएस आशावत ने सभी प्रतिभागियों का अपने विचारों से अभिवादन किया.

कार्यक्रम के ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी मिस्टर प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया. संस्थान के मीडिया प्रभारी देव राज शर्मा और तरुण शर्मा ने बताया की हिमाचल प्रदेश तकनिकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने लॉरेट फार्मेसी संस्थान को इस संगोष्ठी के आयोजन का अवसर प्रदान किया.

ये भी पढ़ें- डीएलएड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details