हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा: दो सगे भाइयों का गला रेतकर की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Two Brother Killed In Indora Kangra

कांगड़ा जिले के थाना इंदौरा के अंतर्गत गांव डाहकूलाड़ा में दो सगे भाइयों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. जानकारी के (murder in indora kangra) अनुसार सुबह तड़के डाहकूलाड़ा की प्रधान के बेटे निर्मल प्रसाद ने थाना इंदौरा को सूचित किया कि उनके पड़ोस में (Two Brother Killed In Indora Kangra) रहने वाले दो प्रवासीयों का कत्ल हो गया है. डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा टीम सहित मोके पर पहुंचे व शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए. पढ़ें पूरी खबर...

murder in indora kangra
कांगड़ा के इंदौरा में मर्डर

By

Published : Apr 28, 2022, 3:36 PM IST

कुल्लू:इंदौरा के साथ लगते क्षेत्र डाहकूलाड़ा में दो सगे भाइयों की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई है. दोनों सगे भाई मध्यप्रदेश, जिला पन्ना के गांव संघरा के निवासी बताए (Two Brother Killed In Indora Kangra) जा रहे हैं. दोनों भाई यहां पर मेहनत मजदूरी करते थे. यहां इन दोनों भाइयों ने एक कमरा किराए पर लिया था, जिसमें दो सगे भाइयों सहित तीन मजदूर रहते थे. मृतकों की पहचान अनिल कुमार (18) विनोद कुमार (21) मध्यप्रदेश के रूप में हुई है.

वहीं, संदेह के आधार पर उनके एक साथी घनश्याम को पुलिस ने हिरासत में लिया है. घनश्याम उनके साथ कमरे में ही रहता था. फॉरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्य जुटा रही है और पुलिस तहकीकात कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह तड़के डाहकूलाड़ा की प्रधान के बेटे निर्मल प्रसाद ने थाना इंदौरा में सूचित किया कि उनके पड़ोस में रहने वाले दो प्रवासियों की हत्या हो गई है. जिस पर डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया.

कांगड़ा के इंदौरा में मर्डर
क्या बोले फॉरेंसिक जांच टीम के इंचार्ज- वहीं, इस मौके पर फॉरेंसिक जांच टीम डॉ. विजय की अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. इस मौके पर डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक मूल रूप से गांव सांगरा जिला पन्ना मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. ये यहां मजदूरी का काम करते थे और कल रात सोते समय किसी ने (Two Brother Killed In Indora Kangra) तेजधार हथियार से इनका कत्ल कर दिया.

संदेह के आधार पर उनके एक साथी घनश्याम जोकी उनके साथ ही रहता है को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया (murder in indora kangra) कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details