धर्मशाला: प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश अब आफत बनती जा रही है. दरअसल बारिश की वजह से कांगड़ा के त्रिलोकपुर के पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक ट्रक दलदल में फंस गया है, जिससे सड़क पर जाम लग गया है.
कांगड़ा में बारिश ने बरपाया कहर, पठानकोट-मंडी NH पर लगा लंबा जाम
बारिश की वजह से कांगड़ा के त्रिलोकपुर के पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक ट्रक दलदल में फंस गया है, जिससे सड़क पर जाम लग गया है.
त्रिलोकपुर के पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग बंद होने की वजह से वाहनों को वाया 32 मील से वाया सोलदा भेजा जा रहा है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जाम लगने की वजह से कई बसें निर्धारित समय से काफी लेट हुई है, जिसका असर छात्रों और नौकरीपेशा वाले लोगों पर देखने को मिला.
बता दें कि त्रिलोकपुर में पिछली बरसात के समय पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भूस्खलन हुआ था. भूस्खलन के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा पहाड़ी की खुदाई करके मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया गया था. एक साल बाद भी उसे डंगा लगाकर ठीक नहीं किया गया, जिससे पहली ही बारिश में वहां ट्रक फंस गया और सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया.