कांगड़ा: देहरा की धरती से एक और वीर सपूत जम्मू-कश्मीर में देश के दुश्मनों के साथ लोहा लेते हुए शहीद हो गया. रविवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में कर्नल सहित पांच जवान शहीद हो गए. इनमें देहरा से संबंध रखने वाले 30 वर्षीय मेजर अनुज सूद भी शामिल थे.
कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देश के लिए बलिदान देते हुए देहरा के वीर सपूत मेजर अनुज सूद को स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की. एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, डीएसपी देहरा आरएस राणा, डीएफओ आरके डोगरा समेत अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
शहीद हुए मेजर अनुज सूद जिनकी 30 वर्ष की आयु थी. इनकी 2 साल पहले ही शादी हुई थी और वह अपने परिजनों के साथ देहरा आए हुऐ थे. शहीद की पत्नी ने पिछले साल नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था और दोनों एक साथ रहने की योजना बना चुके थे लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था. इनके माता-पिता का अपनी पैतृक नगर देहरा के साथ लगाव होने के कारण यहां अक्सर आना जाना रहता था.