हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पैतृक गांव में शहीद मेजर अनुज सूद को दी गई श्रद्धांजलि, कश्मीर में हुए थे शहीद - Major Anuj Sood

कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देश के लिए बलिदान देते हुए देहरा के वीर सपूत मेजर अनुज सूद को स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की. एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, डीएसपी देहरा आरएस राणा, डीएफओ आरके डोगरा समेत अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

Major Anuj Sood
मेजर अनुज सूद

By

Published : May 4, 2020, 9:04 PM IST

कांगड़ा: देहरा की धरती से एक और वीर सपूत जम्मू-कश्मीर में देश के दुश्मनों के साथ लोहा लेते हुए शहीद हो गया. रविवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में कर्नल सहित पांच जवान शहीद हो गए. इनमें देहरा से संबंध रखने वाले 30 वर्षीय मेजर अनुज सूद भी शामिल थे.

कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देश के लिए बलिदान देते हुए देहरा के वीर सपूत मेजर अनुज सूद को स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की. एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, डीएसपी देहरा आरएस राणा, डीएफओ आरके डोगरा समेत अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

वीडियो रिपोर्ट

शहीद हुए मेजर अनुज सूद जिनकी 30 वर्ष की आयु थी. इनकी 2 साल पहले ही शादी हुई थी और वह अपने परिजनों के साथ देहरा आए हुऐ थे. शहीद की पत्नी ने पिछले साल नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था और दोनों एक साथ रहने की योजना बना चुके थे लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था. इनके माता-पिता का अपनी पैतृक नगर देहरा के साथ लगाव होने के कारण यहां अक्सर आना जाना रहता था.

इनके पिता चन्द्रकांत सूद भारतीय सेना से ब्रिगेडियर के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. सोमवार को देहरा के राधा कृष्ण मंदिर में शहीद को श्रद्धांजलि दी गई. एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर के अलावा अधिकारियों, रिश्तेदारों एवं कई संगठनों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी.

शहीद का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ पहुंच गया है और अंतिम संस्कार मंगलवार को चंडी मंदिर में किया जाएगा. एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष पवन शर्मा एवं समाज सेवक सुशील शर्मा ने कहा कि एक तरफ देश इतनी बड़ी त्रास्दी से जूझ रहा है और सीमा पार से दुश्मन देश लगातार देश के माहौल को बिगाड़ने में लगा हुआ है.

मेजर अनुज सूद जी का बलिदान देहरा के लिए गर्व का विषय है. वहीं, इस युवा अवस्था में उनका शहीद हो जाना बहुत बड़ा आघात देकर गया है. उन्होंने कहा कि वह शहीद को नमन करते हैं और परिजनों को इस दुख की घड़ी में सदमे को सहन करने की भगवान से प्रार्थना भी करते हैं.

ये भी पढ़ें:80 साल के 'युवा' का नौजवानों को संदेश, खूब करो मेहनत नशे से रहो दूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details