हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इन्वेस्टर्स मीट के लिए प्रशासन ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान, सिर्फ इन 2 सड़कों पर होगी नो एंट्री - स्टेडियम रोड़ पर नो एंट्री जोन घोषित

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. प्रशासन ने सिर्फ केसीसी बैंक और स्टेडियम रोड़ पर नो एंट्री जोन घोषित किया है

Traffic plan for investors meet in Dharamshala

By

Published : Nov 6, 2019, 12:45 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की प्रशासन तैयारियां कर रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया है. जिला के किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित नहीं किया जाएगा.

प्रशासन ने सिर्फ केसीसी बैंक और स्टेडियम रोड़ पर नो एंट्री जोन घोषित और स्टेडियम रोड़ पर नो एंट्री जोन घोषित किया है. इस सड़क पर भी लोग आपातकालीन स्थिति में सफर कर सकेंगे. इसके अलावा अन्य मार्ग पूरी तरह से खुले रहेंगे. डीआईजी नॉर्थ जोन कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि इन्वेस्टर्स मीट के दौरान चैतडू-धर्मशाला वाया सकोह सड़क मार्ग को बाधित नहीं किया जाएगा. वहीं, धर्मशाला-पालमपुर सड़क मार्ग पर भी ट्रैफिक को नहीं रोका जाएगा. इंवेस्टर्स मीट से केवल डेलीगेट्स के आने से करीब एक-आधा घंटा पहले ही वाहनों को बाबा मेडिकल कॉलेज रोड़ से डायवर्ट किया जाएगा.

वीडियो.

संतोष पटियाल ने बताया कि वाहनों की पार्किंग के लिए पुलिस लाइन सहित 13 अन्य मैदानों को इन्वेस्टर्स मीट के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है. इस दौरान पुलिस मैदान के साथ लगती पुलिस लाइन परिसर में 300 के करीब वाहनों को खड़ा किया जाएगा.

इन पार्किंग स्थलों में पुलिस लाइन, डीआईजी ऑफिस परिसर, मिनी सचिवालय परिसर, उपायुक्त कार्यालय परिसर, एसपी कार्यालय परिसर, शिक्षा विभाग परिसर, अरण्यपाल कार्यालय परिसर, कपूर पार्किंग (पेड), राजा रघुवीर क्लब, कोतवाली व कांगड़ा आर्ट क्लब, एपीएमसी परिसर कचहरी अड्डा, लोक निर्माण विभाग कार्यशाला, दाड़ी मैदान व शहीद स्मारक में खाली पड़े स्थानों पर वाहन पार्क होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details