धर्मशाला: प्रदेश में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की प्रशासन तैयारियां कर रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया है. जिला के किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित नहीं किया जाएगा.
प्रशासन ने सिर्फ केसीसी बैंक और स्टेडियम रोड़ पर नो एंट्री जोन घोषित और स्टेडियम रोड़ पर नो एंट्री जोन घोषित किया है. इस सड़क पर भी लोग आपातकालीन स्थिति में सफर कर सकेंगे. इसके अलावा अन्य मार्ग पूरी तरह से खुले रहेंगे. डीआईजी नॉर्थ जोन कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि इन्वेस्टर्स मीट के दौरान चैतडू-धर्मशाला वाया सकोह सड़क मार्ग को बाधित नहीं किया जाएगा. वहीं, धर्मशाला-पालमपुर सड़क मार्ग पर भी ट्रैफिक को नहीं रोका जाएगा. इंवेस्टर्स मीट से केवल डेलीगेट्स के आने से करीब एक-आधा घंटा पहले ही वाहनों को बाबा मेडिकल कॉलेज रोड़ से डायवर्ट किया जाएगा.