नूरपुर/कांगड़ा: हिमाचल के कांगड़ा जिले में बरसात (Heavy Rain in Kangra District) का कहर जारी है. नूरपुर विधानसभा क्षेत्र (Nurpur Assembly Constituency) के कंडवाल चक्की पुल जो कि पठानकोट, जम्मू-कश्मीर, पंजाब से हिमाचल को आने जाने की अहम भूमिका निभाता है उसे फिलहाल बन्द किया गया है. इस पुल को बन्द करने की मुख्य वजह पिछले दिनों पहाड़ों में हो रही भारी बारिश है.
भारी बारिश के चलते चक्की खड्ड में पानी का बहाव बढ़ गया है, जिसके चलते पहले यहां रेलवे का पुल गिर गया. उसके साथ ही जो दूसरा यातायात के लिए जो पुल बना हुआ है उसके आसपास दस फीट नीचे पानी बहना शुरू हो गया है. ऐसे में नये बने पुल के दो पिलर समाने दिखाई देना शुरू हो गए हैं. ज्यादा पानी के बहाव को देखते हुए पुल को रविवार रात से यातायात के लिए बन्द कर दिया गया है.
एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि ज्यादा बारिश से पानी का बहाव बढ़ने से पहले रेलवे का पुल बह गया था. उसे ध्यान में रखते हुए पानी के बहाव से दूसरे पुल को कोई खतरा न हो इसलिए हमने ने निर्णय लिया कि इसे यातायात के लिए बन्द किया जाए. उन्होंने कहा कि जब तक पानी का बहाव ज्यादा है तब तक के लिए बन्द किया जाए और फिलहाल यातायात के लिए दूसरी सड़क इस्तेमाल की जा रही है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण किया जा रहा है जैसे ही कोई जांच रिपोर्ट आ जाएगी तो फिर इस सड़क को खोल दिया जाएगा.