हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Tourist started reaching Dharamshala: धर्मशाला में न्यू ईयर मनाने के लिए पहुंचने लगे पर्यटक, कारोबार में तेजी की उम्मीद - धर्मशाला में न्यू ईयर सेलिब्रेशन

पर्यटन नगरी धर्मशाला में इन दिनों पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. कोरोना काल के बाद लगातार पर्यटन कारोबार में तेजी (Snowfall in Dharamshala) देखी जा रही है. अगर धर्मशाला की बात की जाए, तो मैक्लोडगंज सहित भागसु, नड्डी, धर्मकोट ओर धर्मशाला के हर कोने में पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है. वहीं, उम्मीदें जताई जा रही (Tourist started reaching Dharamshala) है कि आने वाले नए साल में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ धर्मशाला पहुंचेगी और यहां के स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा.

Tourist started reaching Dharamshala
धर्मशाला में न्यू ईयर

By

Published : Dec 29, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 3:40 PM IST

धर्मशाला:पर्यटन नगरी धर्मशाला में इन दिनों पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. कोरोना काल के बाद लगातार पर्यटन कारोबार में तेजी देखी जा रही है. अगर धर्मशाला की बात की जाए, तो मैक्लोडगंज सहित भागसु, नड्डी, धर्मकोट ओर धर्मशाला के हर कोने में पर्यटकों की भीड़ पहुंच (Tourist places in Dharamshala) रही है.

वहीं, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के बाहर (Dharamshala cricket stadium) लोगों की भीड़ इस बात को साबित कर रही है कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. धर्मशाला की खूबसूरती को चार चांद लगा देने वाला स्टेडियम लोगों की पसंद बनता जा रहा है और यहां पर स्टेडियम का दीदार करने के लिए (Snowfall in Dharamshala) बाहरी राज्यों से पर्यटक धर्मशाला का रुख कर रहे हैं.

वहीं, अगर बर्फबारी की बात करें, तो अभी सिर्फ (Tourist started reaching Dharamshala) पहाड़ों पर ही बर्फबारी हुई है. जबकि निचले इलाकों में अभी बर्फ नहीं गिरी है. अगर निचले इलाकों में बर्फबारी हो जाती है, तो पर्यटकों की संख्या में और ज्यादा इजाफा हो सकता है. वहीं, सीजन की पहली बर्फबारी (New year celebrations Dharamshala) का दीदार करने के लिए भी पर्यटक धर्मशाला पहुंच रहे हैं. जिससे आम लोगों को भी काफी फायदा हो रहा है.

धर्मशाला में अक्सर लोग नया साल मनाने को पहुंचते हैं और इस बार भी नए साल को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले नए साल में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ धर्मशाला पहुंचेगी और यहां के (Tourism sector Himachal Pradesh) स्थानीय लोगों को भी इसका लाभा मिल सकेगा. वहीं, धर्मशाल के कारोबारी भी पर्यटकों की भीड़ से उत्साहित नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:ONLINE RTI PORTAL IN HIMACHAL: ऑनलाइन RTI पोर्टल शुरू करने वाला देश का चौथा राज्य बना हिमाचल

Last Updated : Dec 29, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details