धर्मशाला: गर्मियों का मौसम है, ऐसे में मैदानी क्षेत्रों के पर्यटकों को धर्मशाला पर्यटन नगरी की करेरी लेक पर्यटकों को आकर्षित कर रही है. मैदानी क्षेत्रों में जहां कड़कती गर्मी पड़ रही है वहीं, पर्यटक करेरी पहुंचकर सुकून महसूस कर रहे हैं. करेरी लेक ऐसा स्थल है, जहां गर्मियों में भी गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ ही जाती है. शायद यह भी एक वजह है कि मैदानी क्षेत्रों में पर्यटक मैक्लोडगंज के बजाय करेरी की ओर रुख कर रहे हैं. मैदानी क्षेत्रों में जहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा रहा है वहीं, करेरी में काफी कम तापमान में पर्यटक घूमने का आनंद ले रहे हैं.
गर्मियों में पर्यटक स्थलों के भ्रमण का जिक्र हो और तो धर्मशाला में सबसे पहले करेरी का ही ख्याल आता है. पंजाब, चंडीगढ़ व दिल्ली के पर्यटक धर्मशाला भ्रमण के दौरान करेरी लेक के दौरे को तरजीह दे रहे हैं. पर्यटकों की मानें तो धर्मशाला पहुंचते ही यहां की वादियां और शांत माहौल सुकून देता है, लेकिन जब करेरी पहुंचे तो अलग ही आनंद की अनुभूति होती है. करेरी लेक पहुंची पर्यटक प्रियंका का कहना था कि यहां मौसम बहुत अच्छा है चंडीगढ़ और पंजाब में काफी गर्मी है, लेकिन यहां की वादियां और मौसम अच्छे हैं. करेरी में आकर तो पता ही नहीं चल रहा है कि गर्मियों का मौसम है.