धर्मशालाःदुनिया भर में पैराग्लाइडिंग के लिए विख्यात बीड़-बिलिंग में प्रदेश पर्यटन विभाग टेक ऑफ साइट में 8 हेक्टेयर जमीन खरीदने की तैयारी कर रहा है और विभाग ने इस जमीन के अधिग्रहण को लेकर विभागीय तैयारी जोरों से चल रही है.
बेहतरीन पैराग्लाइडिंग साइट्स में से एक बीड-बिलिंग को सरकार अब पर्यटन स्थल बनाने का प्रयास करने जा रहा है, जिसके चलते लंबे समय से अटके जमीनी मसले को लेकर भी अंतिम फैसला ले लिया गया है और पैराग्लाइडिंग की टेक ऑफ साइट में पर्यटन विभाग 8 हेक्टेयर लैंड खरीदने जा रहा है, जिसके लिए कुछ समय पहले सरकार द्वारा एक नेगोशियएशन कमेटी बनाई गई थी.
इसमें जमीन के मालिकों की सहमति से 8 हेक्टेयर जमीन की कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपये तय की है. इसके साथ ही नई मंजिलें नई राहें योजना के तहत ये जमीन खरीदी जानी है. वहीं, इसके इलावा लैंडिंग साइट पर पर्यटकों की गाड़ियों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी और साथ यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए बेहतरीन शौचालयों का निर्माण भी इस योजना के तहत करवाया जाना है.