धर्मशालाःसरकार ने प्रदेश में पैराग्लाइडिंग शुरू करने के लिए एसओपी जारी कर दी है. वहीं, पर्यटन विभाग ने भी पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को मंगलवार को एसओपी जारी की. बावजूद इसके आज विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग बिलिंग व धर्मशाला के इंदरूनाग में अभी पैराग्लाइडिंग के शौकीन लोगों को इंतजार करना पड़ेगा.
पैराग्लाइडिंग एसोसिएशनों को पर्यटन विभाग ने उड़ाने शुरु करने के निर्देश दे दिए हैं, लेकिन बीड़ से बिलिंग सड़क मार्ग के निर्माण के कारण 21 सिंतबर तक लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, धर्मशाला में बैठक कर उड़ानों के बारे में चर्चा की जाएगी, जिसके चलते दो-तीन दिनों तक उड़ाने नहीं भरी जाएगी.
बता दें कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग की ओर से जारी एसओपी के अनुसार ही उड़ाने भरी जाएंगी. बाहरी राज्यों से आने वाले हर पर्यटक को उड़ान से पहले अपनी कोरोना रिपोर्ट दिखाने पड़ेगी, उसके बिना कोई उड़ान नहीं की जाएगी.