धर्मशाला:प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने से इसका असर पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा है. बीते दिन प्रदेश के हिस्सों में हुई बर्फबारी के बाद भी पर्यटक कम संख्या में ही यहां पहुंच रहे हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से स्थानीय लोगों व पर्यटकों में अभी भी डर का माहौल है. होटल कारोबारी भी इस वजह से खासे परेशान हैं. वहीं, नाइट कर्फ्यू के चलते पर्यटक यहां आने से गुरेज कर रहे हैं.
होटल कारोबारियों में मायूसी
बात अगर धर्मशाला की करें तो यहां भी कोरोना का असर पर्यटन कारोबार पर पड़ा है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते यहां पर्यटक काफी कम संख्या में आ रहे हैं. इससे होटल कारोबारियों के चेहरे पर मायूसी साफ दिख रही है. होटल कारोबारियों का कहना है कि सरकार की ओर से नियमों में कुछ छूट मिलने के बाद अच्छे कारोबार की आस बढ़ी थी, लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया है. क्रिसमस पर भी पर्यटक यहां कम पहुंच रहे हैं.
पहले जैसी रौनक नहीं
पंजाब से धर्मशाला घूमने आए एक पर्यटक ने बताया कि यहां पहले के जैसी रौनक नहीं है. सड़कें खाली है. होटलों में लोग कम ही दिख रहे हैं. मंदिर भी बंद है. अब तो होटलों में भी लोगों की भीड़ नहीं है. अभी के समय में कम रेट में होटलों में कमरा उपलब्ध हो जा रहा है.
आज के समय में होटल-रोस्टोरेंट बिल्कुल खाली
वहीं, एक महिला पर्यटक ने बताया की यहां लोगों की भीड़ पहले की तरह नहीं है. कोविड का असर साफ दिख रहा है. हम यहां नेचुरल ब्यूटी देखने आए हैं. पहले यहां लोगों की ज्यादा भीड़ देखने को मिलती थी. आज के समय में होटल-रोस्टोरेंट बिल्कुल खाली पड़े हैं. मंदिर भी बंद है.
पर्यटन कारोबार में कोरोना का असर साफ देखने को मिल रहा है. कोरोना नियमों में ढील मिलने के बाद भी लोग यहां आने से परहेज कर रहे हैं. इसका असर सीधा तौर पर पर्यटन कारोबार पर दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: रात्रि कर्फ्यू हटाने और रविवार को ढाबे-रेस्टोरेंट खोलने की मांग, व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन