हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - खालिस्तान झंडे मामले

हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मांग उठाई है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच (Constable Paper Leak Case Himachal) 90 दिनों में पूरी की जाए और जांच रिपोर्ट को विधानसभा में पटल पर रखा जाए. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं. कहीं ऐसा न हो कि इस पूरे प्रकरण की जांच (Himachal Police Recruitment Paper Leak Case) रिपोर्ट चुनावों के बाद आए. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती थी (Sukhvinder Singh Sukhu on jairam government) कि अपने लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए. पढ़ें बड़ी खबरें...

NEWS  OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 20, 2022, 4:59 PM IST

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: सुक्खू बोले- 90 दिनों में पूरी हो CBI की जांच, विधानसभा में पेश की जाए रिपोर्ट:हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मांग उठाई है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच (Constable Paper Leak Case Himachal) 90 दिनों में पूरी की जाए और जांच रिपोर्ट को विधानसभा में पटल पर रखा जाए. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं. कहीं ऐसा न हो कि इस पूरे प्रकरण की जांच (Himachal Police Recruitment Paper Leak Case) रिपोर्ट चुनावों के बाद आए. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती थी (Sukhvinder Singh Sukhu on jairam government) कि अपने लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए.

लापरवाही! खालिस्तान झंडे मामले के 12 दिनों बाद भी तपोवन विधानसभा के गेट पर नहीं लगे CCTV कैमरे:तपोवन विधानसभा के गेट (Tapovan assembly Dharamshala) पर खालिस्तान के झंडे लगाए जाने की घटना के बाद प्रशासन ने विधानसभा के गेट पर सीसीटीवी लगाने की बात कही थी लेकिन घटना (Khalistan flags case) के 12 दिनों बाद भी तपोवन विधानसभा के दोनों प्रमुख गेटों में अभी तक सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं किये गए हैं. जिससे प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है.

पटरी से उतर गया है सरकार और पुलिस का सिस्टम, गरीब अपराधी नहीं, धांधली करवाने वाला बड़ा गुनहगार: आईडी भंडारी:हिमाचल में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में में पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी (Former DGP ID Bhandari ) ने जयराम सराकर और हिमाचल प्रदेश पुलिस सिस्टम (Himachal Police Recruitment Paper Leak Case) पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए.

शिमला समृद्धि उत्सव: चीड़ की पत्तियां बनीं महिलाओं का सहारा, तैयार किए जा रहे आकर्षक उत्पाद:शिमला के रिज मैदान पर शिमला समृद्धि उत्सव (Shimla Samridhi Utsav) में चीड़ की पत्तियों से तैयार किए विभिन्न उत्पाद सबके लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. उत्सव में शिमला कोट पंचायत की महिलाओं के समूह की ओर से बनाए गए चीड़ की पत्तियों के उत्पाद सबको भा रहे हैं.

मैहली कसुम्पटी शाेघी हाईवे पर फंसा ट्रक, घंटे भर लगा जाम, डायवर्ट करना पड़ा रूट:मैहली कसुम्पटी शाेघी हाईवे पर सुबह से लंबा जाम लगा हुआ (Truck stuck in shimla) है. दरअसल यहां पर एक ट्राला खराब हाे गया है, जिसके चलते सुबह से जाम की स्थिति बनी हुई है. जाम के चलते एक एंबुलेंस भी इसमें फंस गई और करीब एक घंटे तक यहां पर वाहनों की कोई आवाजाही नहीं हो सकी. हालांकि, अब एक तरफ का ट्रैफिक खोल दिया गया है. लेकिन, दूसरे तरफ से वाहनों में आवाजाही अभी भी बंद है.

धर्मशाला: महिला का शव परिजनों ने लेने से किया इंकार, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग:डॉ.राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज (टांडा) में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब मृतक महिला के शव को उसके परिजनों ने लेने से इंकार कर विरोध करना शुरू कर (Woman commits suicide in Dharamshala)दिया.

KULLU: पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा बागा सराहन, 12 KM का पैदल सफर कर DC ने किया सर्वे:कुल्लू के पर्यटन स्थल बागा सराहन को नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कुल्लू प्रशासन ने हरकत तेज कर दी है. इसी कड़ी में वीरवार को उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) बंजार उपमंडल के बठाहड से लगभग 12 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके पैदल सर्वे करके देर शाम सराहन पहुंचे. इस सर्वे में उपयुक्त आशुतोष गर्ग के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

सुक्खू के मंच पर दिखे पूर्व मंत्री रणजीत वर्मा, टिकट के चाहवान बेटे ने जनसभा से दूरी के बावजूद पेश की दावेदारी:हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में टिकट के चाहवानों का मेला वीरवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सुक्खू की स्वागत रैली में देखने को (Sukhu Hamirpur tour)मिला. इस मेले के बीच एक टिकार्थी ऐसा भी था जो सभा स्थल तो नहीं पहुंचा, लेकिन फिर भी अपना दावा मजबूत कर गया.बेशक हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा पहली बार सार्वजनिक तौर पर कांग्रेस से टिकट की दावा जताते हुए दिखे, लेकिन वह सभा स्थल से दूर रहे.

ऊना: पंचायत उप प्रधान से मारपीट मामले में सड़कों पर उतरे ग्रामीण, पुलिस पर लगाए पक्षपात के आरोप:ऊना जिले के समूर कला गांव में 12 मई की रात हुई मारपीट मामले (Assault on the panchayat deputy head in Una) को लेकर बंगाणा उपमंडल की कठोह पंचायत के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि 12 मई की रात हुई इस घटना में ग्राम पंचायत कठोह के उप प्रधान जोगिंद्र पाल, उनकी धर्मपत्नी, भतीजे विजय कुमार, विजय की पत्नी समेत करीब आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट हुई थी. वीरवार को जिला मुख्यालय की सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे उपप्रधान और उनके समर्थकों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप जड़ते हुए इस मामले की जांच से असंतोष जाहिर किया.

Gold-Silver Rate: जारी हुआ सोने-चांदी का रेट, जानें आज क्या है भाव:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव मे बढ़ोतरी (gold and silver rate of himachal pradesh) देखने को मिली है. आज शिमला में 22 कैरेट सोने के दाम 47,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले कल यह दाम 47,290 थे. वहीं, 24 कैरेट सोने के दाम 49,860 रुपये प्रति ग्राम है. पिछले कल यह दाम 49,650 थे. वहीं, चांदी के भाव में आज स्थिरता देखने को मिली है. आज चांदी 651 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

ये भी पढ़ें:ETV भारत से बोलीं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, 'टक्कर में भाजपा, 'आप' का अता-पता नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details