हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - himachal today news

देश आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर शिमला के रिज मैदान पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोरोना महामारी के कारण मंदी की मार झेल रहे बाजार में धनतेरस और दीपावली के बहाने रौनक लौट आई है. राजधानी शिमला में बिल को लेकर होटल कर्मचारियों और पर्यटकों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 31, 2021, 5:03 PM IST

SHIMLA: सरदार पटेल और पूर्व PM इंदिरा गांधी को सीएम जयराम ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देश आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर शिमला के रिज मैदान पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य नेताओं और लोगों ने रिज मैदान पर स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

धनतेरस और दीपावली को लेकर शिमला का बाजार हुआ गुलजार, महंगाई का दिख रहा असर

कोरोना महामारी के कारण मंदी की मार झेल रहे बाजार में धनतेरस और दीपावली के बहाने रौनक लौट आई है. मिट्टी के दीयों से लेकर रंग-बिरंगी मोमबत्तियों, लाइट्स और सजावटी सामान से बाजार गुलजार दिख रहे हैं, लेकिन त्योहारों पर महंगाई का असर भी दिखाई दे रहा है जिस कारण बाजार में लोगों की भीड़ पहले के मुकाबले कम है.

शिमला में होटल बिल को लेकर हुई खुनी झड़प, पर्यटक और होटल कर्मियों के बीच चले हॉकी-डंडे

राजधानी शिमला में बिल को लेकर होटल कर्मचारियों और पर्यटकों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है. कर्मचारियों के मुताबिक मामला होटल के बिल को लेकर शुरू हुआ था. दरअसल, रविवार को हाउस के इलाके में सुबह से शाम तक का पावर कट था ऐसे में पर्यटकों को आधा दिन बिजली की सुविधा नहीं मिल पाई. जिसके बाद बहस शुरू हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के थाने ले गई.

नाहन में जिला सीटू कमेटी की बैठक का आयोजन, सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर संघर्ष की रूप रेखा तैयार

सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा सरकार को मजदूर विरोधी सरकार करार देते हुए कहा कि सरकार को देश की जनता के हितों से कोई मतलब ही नहीं है. आज देश का किसान अपने ही अधिकारों की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं.

एसजेवीएन में राष्‍ट्रीय एकता दिवस का आयोजन, देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने की दिलवाई शपथ

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती को राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी के तहत एसजेवीएन की निदेशक (कार्मिक), गीता कपूर ने कर्मचारियों को राष्‍ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई. उन्‍होंने कहा कि भारत का एकीकरण सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के विजन और कार्यान्‍वयन से ही संभव हुआ.

हमीरपुर में जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज, 700 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

हमीरपुर में जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश सरकार में मुख्य उप सचेतक एवं भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने किया. फिट इंडिया हिट इंडिया कैंपेन के अंतर्गत इस चैंपियनशिप में जिला भर के 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. चैंपियनशिप के माध्यम से नशा मुक्त भारत का भी संदेश दिया जा रहा है.

सिरमौर के 25 युवाओं ने सफलतापूर्वक पूरी की टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग, दिए गए ये टिप्स

जिला पर्यटन विकास कार्यालय नाहन (District Tourism Development Office Nahan) में 5 दिवसीय टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग (tourist guide training) का आयोजन किया गया. इस शिविर में 25 युवाओं ने टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी की.

Gold Rate Today: दिवाली से पहले खरीद लें सोना, नहीं तो हो जाएगा महंगा, जानें आज का भाव

इस समय सर्राफा बाजार में सोने का भाव 46 हजार से 48 हजार रुपये के बीच चल रहा है. आने वाले दिनों में गोल्ड का भाव बढ़ने वाला है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोना 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकता है.

राजस्व अधिकारी अपने कार्यों को ईमानदारी व कुशलता के साथ करें: ओंकार शर्मा

राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने एक या दो वर्ष से लम्बित मामलों को निर्धारित समयावधि के भीतर निपटारा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र में अच्छी साख बनाते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए.

जीत के जश्न में मौसम बनेगा 'बाधा', 2 नवंबर को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

हिमाचल प्रदेश में एक संसदीय व तीन विधानसभा सीटों के उपचुनावों की जीत के जश्न में मौसम का खलल पड़ने के आसार हैं. प्रदेश में एक और दो नवंबर को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. दो नवंबर को मंडी संसदीय सीट सहित फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा.

ये भी पढ़ें :त्योहारी सीजन को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस, नाहन में बाजार के मुख्य रास्तों पर की बैरिकेडिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details