हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @3 PM - himachal today news

हिमाचल में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में जल्द ही 900 पीएसए का ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा. शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 22, 2021, 3:00 PM IST

MLA जवाहर ठाकुर का विवादित बयान, बोले- पति की मृत्यु होने पर एक साल तक मातम मनाती है पत्नी

हिमाचल में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने में जुटे हैं. वहीं, द्रंग से बीजेपी विधायक जवाहर ठाकुर ने मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को लेकर विवादित बयान दिया है. इस बयान के बाद कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर हो गई है.

सरकार और प्रशासन जब तक मांगे नहीं मानता तब तक जारी रहेगा आमरण अनशन: गो सेवक सचिन

पांवटा साहिब में पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे गो सेवक सचिन को हेल्थ चेकअप के लिए पुलिस जबरन उठाकर नाहन मेडिकल कॉलेज ले गई. सचिन का कहना है कि यह उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है. उनकी सारी रिपोर्ट नॉर्मल है. जब तक सरकार और प्रशासन मांगे नहीं मानता तब तक उनका आमरण अनशन चलता रहेगा.

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज में 3 सप्ताह के भीतर शुरू होगा 900 पीएसए का ऑक्सीजन प्लांट

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में जल्द ही 900 पीएसए का ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रयासों से यह प्लांट 3 सप्ताह के भीतर स्थापित हो जाएगा. कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत मेडिसन और पेडिट्रिक्स वार्ड में बेड की विशेष व्यवस्था की जा रही है. इन वार्ड को सीधा रैंप से जोड़ा जाएगा और यहां पर अन्य मरीजों का प्रवेश होगा.

नशा तस्करों के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्रवाई, दो तस्कर चिट्टे के साथ गिफ्तार

शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से करीब 50 ग्राम चिट्टा मिला है. डीएसपी कमल वर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

करसोग के नरोल गांव में पुलिस की दबिश, घर की छत से बरामद की 15 लीटर देसी लाहण

करसोग के नरोल में पुलिस ने रिहायशी मकान में दबिश देकर 15 लीटर देसी लाहण बरामद की है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार की देर रात की है. डीएसपी गीताजंलि ठाकुर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दर्दनाक हादसा: ठियोग में 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो सवार की मौत

शिमला के ठियोग इलाके में एक कार 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

देश का पहला 100 फीसदी Vaccinated राज्य बन सकता है हिमाचल, 55 प्रतिशत लोगों को लगी दूसरी डोज

हिमाचल प्रदेश शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर देश का पहला राज्य बन सकता है. प्रभावी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के कारण ही राज्य सरकार प्रदेश में कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल हुई है. प्रदेश में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग हैं, जिनका कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है. निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 30,71,853 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है.

कांग्रेस में है भ्रष्टाचार की परंपरा, इसलिए भाजपा नेताओं पर लगा रहे झूठे आरोप: विनोद ठाकुर

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल पर लगाए गए व्यक्तिगत आरोपों का जवाब देते हुए विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार की परंपरा रही है. इसलिए उन्हें हर तरफ भ्रष्टाचार ही नजर आ रहा है. विक्रमादित्य ने ब्रिगेडियर खुशाल सिंह पर अटल टनल और फोरलेन के नाम पर पैसे खाने का आरोप लगाया था.

मुकेश अग्निहोत्री ने CM पर साधा निशाना, जमीन पर चले होते तो अच्छी होती मंडी की सड़कों की हालत

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर खूब जुबानी हमला किया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अपने चार साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री हवाई सफर ही करते रहे, अगर वे जमीन पर चले होते तो सड़कों की हालत खस्ता नहीं होती.

लाहौल घाटी के चंद्रताल में फंसे सभी लापता पर्यटक सुरक्षित और स्वस्थ: DC नीरज कुमार

उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि लाहौल घाटी के चंद्रताल क्षेत्र में फंसे सभी लापता पर्यटक सुरक्षित व स्वस्थ हैं. सभी पर्यटक बाथल स्थित चाचा-चाची ढाबा के अलावा पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है.

ये भी पढ़ें : एडीबी और वर्ल्ड बैंक के सहारे हो रही हिमाचल की नैया पार, धन के संग दखल भी आता है साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details