कांग्रेस में हलचल: कर्नल धनीराम शांडिल की सोनिया गांधी से मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
सोलन से विधायक कर्नल धनीराम शांडिल (MLA Col Dhaniram Shandil) ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress National President Sonia Gandhi) से मुलाकात की. इस मुलाकात को सियासी नुमाइंदे कई तरह से देख रहे हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों को तेज कर दिया है.
मनाली में National Level Winter Carnival का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र
मनाली के प्रसिद्ध राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल (National Level Winter Carnival ) के आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) ने समीक्षा की और बैठक के दौरान उपस्थित सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सुझाव प्राप्त किये. उन्होंने कहा कि कार्निवल किस प्रकार से भव्य और आकर्षक बनाया जा सकता है, इसके लिये प्रत्येक संस्थान और व्यक्ति का सुझाव आमंत्रित है.
वैक्सीनेशन अभियान का 'सिरमौर' बनेगा हिमाचल, तीन दिसंबर तक शत प्रतिशत आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य
राज्य सरकार के स्वास्थ्य सचिव (Health Secretary to the State Government) अमिताभ अवस्थी ने बताया कि किन्नौर, लाहौल-स्पीति और सोलन में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा किया जा चुका है. अन्य जिलों में अधिकांश क्षेत्रों में वैक्सीनेशन (vaccination) पूरा होने के करीब है. उन्होंने बताया कि हिमाचल में वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) को तेज गति से चलाया जा रहा है ताकि निर्धारित समय में लक्ष्य को पूरा कर लिया जाए
अब दोबारा हो रही टाउन हॉल की मरम्मत, आठ करोड़ खर्च करने के बाद भी टपक रही थी छत
राजधानी शिमला की ऐहतिहासिक इमारतों (Historical Places Of Shimla) में शुमार टाउन हॉल (Town hall Shimla) की अब दोबारा से मरम्मत कार्य शुरू (Town hall Repair Work) कर दिया गया है. नगर निगम (Municipal Corporation) की मेयर ने पर्यटन विभाग (Tourism Department Himachal) को तीन से चार बार छत की मरम्मत करने के लिए पत्र भी लिखा था, लेकिन पर्यटक विभाग ने इसे ठीक करवाने की जहमत नहीं उठाई. लंबे इंतजार के बाद अब टाउन हॉल की छत का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है.
NAHAN: वन विभाग ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, यमुना नदी में कचरा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई
उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है. कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने टोका व रामपुरघाट क्षेत्रों में अचानक छापामारी की. दरअसल वन विभाग को इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी कि फारेस्ट रेंज के टोका क्षेत्र में खाले में अवैध रूप से खनन किया जा जा रहा है. इस पर वन विभाग की टीम ने टोका व रामपुरघाट में अवैध खनन (Illegal mining) करते हुए 2 ट्रैक्टरों को पकड़ा. दोनों ट्रैक्टरों को वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया, जहां पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टरों पर 35,000 रुपये का जुर्माना लगाया.
ये भी पढ़ें:Government College Hamirpur में ढिशुम-ढिशुम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल