हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - हिमाचल की लेटेस्ट खबरें

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कुठेड़ा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पशु औषधालय री का उद्घाटन और सामुदायिक केंद्र चबूतरा के भवन का शिलान्यास किया. हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज को दिल्ली में अध्यक्ष पद के लिए साक्षात्कार होंगे. भरमौर विधानसभा क्षेत्र के सुनारा पंचायत में रविवार को आयोजित 21वें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि चंबा में बागवानों को उनकी मांग के अनुरूप बागवानी विभाग की ओर से सेब के पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे.

top news of himachal pradesh till
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 9, 2020, 11:01 AM IST

अनुराग ठाकुर ने कुठेड़ा में किए करोड़ों के शिलान्यास-उद्घाटन

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कुठेड़ा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पशु औषधालय री का उद्घाटन और सामुदायिक केंद्र चबूतरा के भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कुठेड़ा-चलोखर-री सड़क के उन्नयन काम का भूमि पूजन भी किया.

  • युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज को दिल्ली में होगा साक्षात्कार

हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज को दिल्ली में अध्यक्ष पद के लिए साक्षात्कार होंगे. तीनों उम्मीदवारों को दिल्ली बुलाया गया है. अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल तीनों प्रत्याशी निगम भंडारी, यदोपति ठाकुर और अमित पठानिया रविवार को दिल्ली पहुंच गए हैं.

  • भरमौर में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन

भरमौर विधानसभा क्षेत्र के सुनारा पंचायत में रविवार को आयोजित 21वें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि चंबा में बागवानों को उनकी मांग के अनुरूप बागवानी विभाग की ओर से सेब के पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे.

  • नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से 2 लोगों की मौत

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में सोमवार सुबह कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों लोग कुल्लू जिला के रहने वाले थे. एक 84 वर्षीय व्यक्ति कुल्लू जिला के बाजौर और दूसरा 78 वर्षीय व्यक्ति भुंतर से सबंध रखता था.

  • बैजनाथ में जनमंच

वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कृष्ण नगर में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान विभिन्न पंचायतों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री और विधायक के समक्ष रखी.

  • कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कुल्लू जिला में पुलिस ने नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई की है. भुंतर पुलिस ने चार किलो 352 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा है. मामले की पुष्टि कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की है.

  • भरमौर में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन

भरमौर विधानसभा क्षेत्र के सुनारा पंचायत में रविवार को आयोजित 21वें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि चंबा में बागवानों को उनकी मांग के अनुरूप बागवानी विभाग की ओर से सेब के पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे.

  • सेल्फी लेते समय पब्बर नदी में डूबा किशोर

शिमला के हाटकोटी में सेल्फी लेते समय एक किशोर की पब्बर नदी में डूबने से मौत हो गई है. डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होने बताया कि किशोर अपने माता के पिता के साथ हाटकोटी मंदिर आया था. पब्बर नदी के किनारे सेल्फी लेते हुए हादसा हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

  • पांवटा के शहरी इलाके तक पहुंचे जंगली जानवर

पांवटा साहिब के ग्रामीण के बाद अब शहरी इलाकों में भी जंगली जानवरों का कहर देखने को मिल रहा है. लोग लगातार प्रशासन से इस मामले को लेकर शिकायत कर रहे हैं. बीते दिनों पांवटा में हाथी ने लोगों की फसल और घरों को भी नुकसान पहुंचाया है.

  • NHPC के इन अधिकारियों पर दर्ज होगी FIR

हिमाचल के जलशक्ति मंत्री ने एनएचपीसी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही चमेरा चरण एक, दो और तीन को लीज पर दी गई भूमि की डिर्माकेशन करने के आदेश राजस्व व वन विभाग को जारी हुए हैं. रविवार को भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली सुनारा पंचायत के कुंडी में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में पहुंचे जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने यह आदेश जारी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details