जयराम ठाकुर ने OPS को लेकर कही बड़ी बात, वीरभद्र सिंह को बताया मौजूदा हालात का जिम्मेदार
आगामी विधानसभा चुनाव के बीच हिमाचल में ओपीएस का मुद्दा छाया (OPS in Himachal) हुआ है. कांग्रेस इसी मुद्दे के सहारे चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और कर्मचारी भी इस मांग को लेकर डटे हुए हैं. इस बीच ओपीएस को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान (Jairam Thakur on OPS) दिया है. दरअसल शनिवार को होने वाली पीएम मोदी की रैली को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर भी मंडी (Jairam Thakur in Mandi) में ही हैं, रैली की तैयारियों का जायजा (PM Modi Rally in Mandi) लेने पहुंचे मुख्यमंत्री से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओपीएस पर भी सवाल हुए. मुख्यमंत्री ने ओपीएस लागू करने को लेकर भी बड़ी बात कही है.
जयराम कैबिनेट बैठक 28 सितंबर को, आउटसोर्स के मुद्दे पर होगा फैसला
आउटसोर्सिंग पॉलिसी पर 28 सितंबर को जयराम कैबिनेट में फैसला (jairam cabinet meeting on 28 september) होगा. संसदीय कार्य और कानून मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 27 सितंबर को आउटसोर्स कमेटी की बैठक (Outsource Committee meeting on September 27) होगी. इस बैठक में अंतिम ड्राफ्ट तैयार होगा. उसके बाद 28 सितंबर को कैबिनेट में इस मुद्दे पर बातचीत की जाएगी.
शिक्षक ने थाने में मचाया जमकर उत्पात, पुलिसकर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों से की हाथापाई
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में वीरवार को एक शिक्षक ने थाना बंगाणा में जमकर उत्पात मचाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा (Fight Between Teacher and Police in Una) है. वीडियो में शिक्षक पुलिस थाना में ही पुलिसकर्मी और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मारपीट करते हुए देखाई दे रहा है. उसे थाने में स्कूल की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को थप्पड़ मारने के आरोप में तलब किया गया (Teacher Viral Video Of Una) था.
आचार संहिता लगने से पहले कर्मचारियों को एक और तोहफा दे सकती है जयराम सरकार, 4-9-14 को लेकर हलचल
चुनावी साल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े वोट बैंक को साधने के लिए एक और कसरत शुरू कर दी है. यदि सब कुछ सही रहा तो आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से पहले राज्य सरकार कर्मचारियों को एक और तोहफा दे सकती है. ये तोहफा 4-9-14 टाइम स्केल के रूप में होगा. हिमाचल सरकार के वित्त विभाग ने इसके लिए आरंभिक तैयारी कर ली है. चूंकि हिमाचल सरकार कर्मचारियों को वित्तीय लाभ देने के लिए पंजाब सरकार के पैटर्न को फॉलो करती है, लिहाजा इस स्केल के लिए सरकार ने पंजाब से संपर्क किया है. हिमाचल सरकार के वित्त विभाग ने पंजाब के प्रधान वित्त सचिव को एक चिट्ठी लिखी है.
इस साल 600 क्विंटल मिठाई बेचेगा मिल्कफेड, दिवाली करीब आते ही लगेंगे स्टॉल
मिल्कफेड इस बार दीवाली (Diwali 2022) पर 600 क्विंटल से अधिक मिठाई बेचेगा. यह पिछले साल के मुकाबले 100 क्विंटल अधिक है. प्रदेश में मिल्कफेड द्वारा तैयार की गई मिठाइयों की इतनी डिमांड (Milkfed will sell 600 quintals sweets in Himachal) है कि एक हफ्ते के भीतर ही बिक जाती हैं. लोग उन्हें हाथों-हाथ लेते हैं. ये शुद्धता की गारंटी भी देती हैं. दिवाली से पहले प्रदेश भर में स्पेशल स्टॉल विभाग द्वारा लगाए जाते हैं. लेकिन ये स्टॉल कुछ ही दिनों में खाली भी हो जाते हैं.