हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - himachal hindi latest news

उपचुनावों की घोषणा के बात प्रदेश के आठ जिलों में आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों और मंडी लोकसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को मतदान होगा. उपचुनाव की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता के चलते शिमला में नगर निगम का हाउस को भी स्थगित कर दिया गया. मासिक बैठक स्थगित होने पर कांग्रेस पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की है. राजधानी शिमला के कारोबारियों ने नगर निगम पर उनकी मांगो को अनसूना करने के आरोप लगाए हैं. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की बड़ी खबरें....

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें  top 10 news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Sep 28, 2021, 7:03 PM IST

हिमाचल के आठ जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू, मतदान के समय प्रत्येक मतदाता को मिलेंगे Disposable Gloves

उपचुनावों की घोषणा के बात प्रदेश के आठ जिलों में आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों और मंडी लोकसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को मतदान होगा. दो नवंबर को मतगणना के बाद 5 नवंबर को चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

आचार संहिता के चलते नगर निगम को स्थगित करनी पड़ी मासिक बैठक, जानिए आखिर क्यों भड़के पार्षद

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा हो गई है. हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. मंडी संसदीय सीट सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अक्टूबर तक नामांकन होगा व 30 को मतदान होगा. उपचुनाव की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता के चलते शिमला में नगर निगम का हाउस को भी स्थगित कर दिया गया. मासिक बैठक स्थगित होने पर कांग्रेस पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की है.

नवंबर में होगा पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन, विभिन्न राज्यों से करीब 200 प्रतिनिधि लेंगे भाग: परमार

देशभर के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन धर्मशाला के तपोवन विधानसभा परिसर में नवंबर माह में आयोजित किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि पीठासीन अधिकारियों की पहला सम्मेलन भी हिमाचल प्रदेश में 1921 में शिमला में आयोजित किया गया था और अब शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर भी हिमाचल के धर्मशाला के तपोवन में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा.

कूड़ा बिल माफ न करने पर धरने पर बैठे कारोबारी, नगर निगम पर मांगों को अनसुना करने के लगाए आरोप

राजधानी शिमला के कारोबारियों ने नगर निगम पर उनकी मांगो को अनसूना करने के आरोप लगाए हैं. पिछले लंबे समय से कूड़ा शुल्क माफ करने की मांग कर रहे शहर के व्यापारियों ने नगर निगम के पार्षद और व्यापार मंडल के पूर्व महासचिव संजीव ठाकुर शहर के साथ नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली के कार्यालय में धरना दिया. कारोबारियों का कहना है कि, वो पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं और ऐसे में नगर निगम द्वारा उन्हें कूड़े के बिल थमाए जा रहे हैं जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है.

उपचुनाव में जीत हासिल कर वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि के रूप में दी जाएगी अर्की की सीट: राजेंद्र सिंह ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा हो गई है. हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव की तारीखों के एलान के बाद प्रदेश में रजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर ने सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उपचुनाव में अर्की सीट जीत कर पूर्व CM वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि के रूप में दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भी अर्की से उम्मीदवार हूं लेकिन पहला हक वीरभद्र परिवार का है.

बिलासपुर कांग्रेस में अंतर्कलह, धरने प्रदर्शन पर नहीं पहुंचा कोई भी नेता

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के निर्णयों से खफा बिलासपुर जिले के नेता अब सरेआम सामने आ गए हैं. इन सभी का असर मंगलवार को आयोजित धरने प्रदर्शन में भी देखने को मिला. नगर के शहीद स्मारक के पास आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अंजना धीमान समयानुसार पहुंच गई थी, लेकिन कोई भी जिले का पूर्व नेता व पूर्व विधायक तक इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. जिले के पूर्व नेता रामलाल ठाकुर से लेकर सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर सहित घुमारवीं से पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी तक ने दूरियां बनाई रखी.

World Rabies Day: 17 पशु प्रेमियों को हमीरपुर के बचत भवन में किया गया सम्मानित

हिमोत्थान सोसायटी व पशुपालन विभाग हमीरपुर के संयुक्त तत्वधान से वर्ल्ड रेबीज डे के अवसर पर 17 पशु प्रेमियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने की. इस मौके पर उन्होंने पशु प्रेमियों को सम्मानित भी किया. बता दें कि वर्ल्ड रेबीज डे के जरिए वैश्विक स्वास्थ्य संस्थाएं इस बीमारी का हमारी जिंदगी पर प्रभाव और बचाव के तरीकों के बारे में जागरूकता फैलाती हैं. पहली बार यह दिवस 28 सितंबर 2007 को मनाया गया था.

देवर-भाभी मारपीट मामला: पीड़ित महिला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जिलाधीश से न्याय की लगाई गुहार

मंन्वी गांव के देवर-भाभी मारपीट मामले में पिड़िता और उसके घरवालों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालीय निशान लगाते हुए पुलिस पर मामले की उचित कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए हैं. इनका कहना है कि, पुलिस की कार्रवाई से यह संतुष्ट नहीं है. जिसके चलते महिला ने डीसी हमीरपुर से मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

शिमला से लापता नाबालिग लड़की यमुनानगर में मिली, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

पिछले दिनों शिमला से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने आखिरकार ढूंढ निकाला है. 13 सितंबर को नाबालिग लड़की लापता हुई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार उसे ढूंढने का प्रयास कर रही थी. इस दौरान जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली की लड़की यमुनानगर में है उसके बाद पुलिस बिने देरी किए यमुनागर पहुंची और बरामद किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर लड़की यमुनानगर कैसे पहुंची.

HPTU हमीरपुर ने ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का परिणाम किया घोषित, ERP पोर्टल पर देख सकते हैं रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने जानकारी दी है कि, विश्वविद्यालय ने बीटेक सहित अन्य विषयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का परिणाम घोषित कर दिया है और विद्यार्थी आवंटित शिक्षण संस्थान की डिटेल तकनीकी विश्वविद्यालय के ईआरपी पोर्टल पर लॉग-इन करके देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें :विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, बोले- उपचुनाव में जनता थप्पड़ मार कर देगी जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details