भारतीय किसान संघ कुल्लू ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग
देशभर में किसान आंदोलन के बाद किसानों के हकों की मांग उठ रही है. तो वहीं, अब भारतीय किसान संघ भी किसानों की मांगों को लेकर (Demand of farmers in Himachal) जगह-जगह प्रदर्शन कर रहा है. कुल्लू में भी भारतीय किसान संघ के द्वारा डीसी कुल्लू के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया और किसानों के हितों में सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भी (Bharatiya Kisan Sangh Kullu) मसौदा तैयार करने की बात कही गई.
भारतीय किसान संघ सोलन: SDM को सौंपा राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन, जानें क्या हैं मांगें
भारतीय किसान संघ सोलन (Indian Farmers Association Solan)इकाई द्वारा किसानों की मांग को लेकर एसडीएम सोलन अजय यादव के माध्यम से राष्ट्रपति को(Farmers union submitted memorandum in Solan) ज्ञापन भेजा गया. ज्ञापन में किसानों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया. भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि किसानों को उनकी उपज का मूल्य नहीं मिलने के कारण किसान कर्जदार होता जा रहा. यद्यपि सरकार अपने ढंग से कई प्रकार की मदद करती,लेकिन इसका क्रियान्वयन सही ढंग से न होने के कारण किसानों की दशा में सुधार नहीं हो पा रहा.
माइनस तापमान में भी बूस्टर डोज लगाने पहुंचे लोग, किन्नौर में किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य भी हुआ पूरा
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने (DC Kinnaur on covid vaccination) पात्र व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में कोविड रोधी प्रिकॉशनरी टीका (Booster Dose ) अवश्य लगायें. इसके अलावा डीसी किन्नौर ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 15 से 18 वर्षीय किशोरों को कोविड का पहला टीकाकरण (teenagers Vaccination in Kinnaur) का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बधाई भी दी है.
बर्फ का दीदार करने मनाली का रुख कर रहे सैलानी, नेहरू कुंड के आगे वाहनों की आवाजाही पर बैन
पिछले एक सप्ताह में हिमाचल के मौसम (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL) का मिजाज बदल गया है. सैलानी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थल (TOURIST PLACE IN HIMACHAL) का रुख कर रहे हैं. कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी (SNOWFALL IN KULLU) के बाद पर्यटक सोलंग नाला (SOLANG VALLEY CLOSED FOR TOURIST) का रुख कर रहे हैं, लेकिन बर्फबारी की वजह से सड़क पर फिसलन (VEHICLES SKID IN MANALI) बढ़ गई है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने नेहरू कुंड के आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
कुल्लू में बर्फबारी और बारिश से पीडब्ल्यूडी को 2 करोड़ का नुकसान, अभी भी कई सड़कें अवरुद्ध
कुल्लू जिले में दो दिनों से मौसम साफ होने के बावजूद भी हालात ठीक नहीं है. अभी भी बर्फबारी के कारण कई सड़कें (Roads blocked due snowfall in Kullu) अवरुद्ध हैं. वहीं, जो सड़कें खोली भी गई हैं उन पर भी वाहन चलाना खतरे से (trouble during snowfall in kullu) खाली नहीं है. एडीसी कुल्लू शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि बारिश व बर्फबारी के चलते लोक निर्माण विभाग व बिजली बोर्ड को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. सवा दो करोड़ रुपए के नुकसान की रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें :Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल के लिए सौगात है बर्फ, पर्यटन से लेकर बागवानी तक को मिलती है संजीवनी