जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: हिमाचल में नाइट कर्फ्यू लागू, इंडोर कार्यक्रम में 50 फीसदी लोग होंगे शामिल
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जयराम कैबिनेट ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. इस दौरान किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी. कर्फ्यू के दौरान लोग कहीं भी नहीं निकल सकेंगे. दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहन ही हिमाचल प्रदेश में दाखिल हो सकेंगे. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि इंडोर कार्यक्रमों में केवल 50 प्रतिशत लोग ही एकत्र हो सकेंगे. कैबिनेट की बैठक अभी भी जारी है.
शिमला में बर्फबारी का दौर जारी, चौपाल में फंसे 10 लोगों का पुलिस ने किया रेस्क्यू
हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में बर्फबारी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं. शिमला के ऊपरी इलाके चौपाल में सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. सड़क पर बर्फ की वजह से गाड़ियां स्किड (VEHICLE SKIDS IN SHIMLA) हो रही हैं. जिसकी वजह से 10 लोग चौपाल के खिड़की इलाके में फंस गए थे. जिनका रेस्क्यू स्थानीय पुलिस (PEOPLE RESCUED FROM CHAUPAL) ने किया है.
Snowfall in Himachal Pradesh: खराब मौसम को लेकर सिरमौर में अलर्ट, चंबा में हुई बर्फबारी से किसानों में खुशी
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी व बारिश की चेतावनी के बाद जिला सिरमौर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. बता दें कि दिसंबर माह में शिमला प्रशासन द्वारा भी चूड़धार यात्रा (weather update himachal pradesh) पर पाबंदी लगाई जा चुकी है. जिला प्रशासन ने जिला के बर्फबारी वाले इलाकों में भी बिजली व पानी की व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए है. वहीं, चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में देर रात से ही भारी बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी हो गया है चंबा जिले के दूरदराज क्षेत्र देवी कोठी और टेपा पंचायत में 3 से 4 इंच के आसपास हिमपात हुआ है जिसके चलते किसान और बागवान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
Snowfall in Manali: नए साल की पहली बर्फबारी, पर्यटकों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
मंगलवार सुबह से ही मनाली के पर्यटन स्थलों सोलंगनाला, कोठी व गुलाबा में बर्फबारी शुरु हुई, जबकि बुधबार को मनाली के माल रोड पर जमकर हिमपात हुआ. मनाली में सुबह के समय पर्यटक वाहन (Snowfall in Manali) सोलंगनाला तक गए और जन जीवन भी सामान्य रहा, लेकिन दोपहर बाद सभी स्नो प्वाइंट बर्फ से लकदक हुए. उधर, लाहौल घाटी में जन जीवन प्रभावित हो गया है.
लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी, थमे वाहनों के पहिए...कुल्लू में 35 बस रूट प्रभावित
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में (heavy snowfall in lahaul spiti) बुधवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. ताजा हिमपात (fresh snowfall in hp) के बाद वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई है. बिजली व पानी की समस्याओं से (water problem in spiti valley) भी घाटी के लोगों को जूझना पड़ रहा है. कई जगहों पर बिजली गुल हो गई है.