धर्मशाला:अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस (International Justice day) के मौक पर रविवार को मैकलोडगंज में चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया (Tibetans protest against China in Mcleodganj) गया. प्रदर्शन के माध्यम से नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ तिब्बत (National Democratic Party of Tibet), गुचु सुम मूवमेंट एसोसिएशन ऑफ तिब्बत और स्टूडेंट फॉर फ्री तिब्बत के सदस्यों ने लोगों को चीन की तिब्बत विरोधी नितियों के बारे में बताया.
इस दौरान तिब्बती वुमन एसोसिएशन (Tibetan Women Association) की उपाध्यक्ष श्रृंग डोलमा ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की तानाशाही के तहत तिब्बत के अंदर अन्यायपूर्ण मानवाधिकार स्थितियों को स्वीकार करते हुए इस दिन को मनाना महत्वपूर्ण है. उन्होंने ने कहा कि 20वीं सदी के दौरान चीनी कम्युनिस्ट शासन ने तिब्बत के अमदो और खाम प्रांतों को उपनिवेश बनाकर तिब्बत पर आक्रमण शुरू किया था. 1959 में चीन ने तिब्बत पर पूर्ण कब्जा कर लिया था. तब से तिब्बती प्रतिरोध आंदोलन पर नकेल कसने के लिए तिब्बत में मार्शल लॉ लगाया गया है. जिसके परिणाम स्वरूप तिब्बत की 60 लाख की आबादी को प्रताड़ित किया गया. जबकि कई तिब्बतियों को अपनी जान भी गवानी पड़ी और कईयों को अपनी मातृभूमि से बेदखल कर दिया गया.