धर्मशालाःतिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को शनिवार सुबह कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना वैक्सीन लगाई. इस मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने स्वास्थ्य विभाग से अपने निवास स्थान पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने की अनुमति मांगी थी.
प्रदेश सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद भी दलाई लामा कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गए थे. वहीं, पर उन्हें कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई.
दलाई लामा ने ली कोरोना की पहली डोज
सीएमओ डॉ. गुरदर्शन ने बताया कि दलाई लामा ने धर्मशाला जोनल अस्पताल में वैक्सीन लगवाने से मना किया था. स्वास्थ्य विभाग ने इसके बाद उन्हें वैक्सीन लगाई. सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि उनके दलाई लामा के साथ आए सहयोगी अन्य 10 बौद्ध भिक्षुओं को भी कोरोना वैक्सीन दी गई.
दलाई लामा ने कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील
सीएमओ ने बताया कि दलाई लामा को कोविड-19 की वैक्सीन देने के बाद 30 मिनट स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनकी हेल्थ की मॉनिटरिंग की गई, लेकिन दलाई लामा की सेहत में कोई भी साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिला. दलाई लामा ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन सेफ है वह सुरक्षित है और अगर इस बीमारी से लड़ना है तो हर आदमी को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए.
72 बौद्ध भिक्षुओं को लगेगी कोरोना की पहली डोज
दलाई लामा के अन्य अन्य करीब 72 बौद्ध भिक्षुओं को जोनल अस्पताल धर्मशाला में टीका लगाया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से 72 बौद्ध भिक्षुओं को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:CM जयराम ठाकुर ने पेश किया साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण