हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 60 पहुंची संक्रमितों की संख्या - कांगड़ा कोरोना वायरस अपडेट

कांगड़ा में में मंगलवार तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव आई है. ये तीनों लोग पालमपुर के साथ लगते गोपालपुर के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के सदस्य हैं. जिला में अब कोरोना वायरस के कुल 60 मामले हो चुके हैं.

residents tested corona positive
residents tested corona positive

By

Published : May 26, 2020, 11:07 PM IST

कांगड़ाः जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. जिला में मंगलवार देर शाम तीन लोगों की रिपोर्ट इस वायरस से पॉजिटिव आई है. ये तीनों लोग पालमपुर के साथ लगते गोपालपुर के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के सदस्य हैं.

मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति, उनकी 33 वर्षीय पत्नी और सात वर्षीय बेटा 20 मई को गांधीनगर से वापस लौटे थे. इनके साथ आए दो अन्य यात्रियों की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आई है.

तीनों को डाड में बनाए गए कोविड केयर सेन्टर में भेजा जाएगा. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है जिसमें 7 साल का बच्चा भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि इन तीनों को कोविड केयर सेंटर डाड में भेजा जा रहा है. बता दें कि जिला में अब कोरोना वायरस के कुल 60 मामले हो चुके हैं जिनमें से 42 लोगों का उपचार किया जा रहा है जबकि 17 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हुई है.

इससे पहले सोमवार को जिला में 6 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे जिसमें ज्वाली की 28 वर्षीय महिला और उसका 7 महीने का बेटा शामिल है. यह मां-बेटा 19 मई को दिल्ली से वापस आए थे और होम क्वारंटाइन में रखे गए थे. प्रशासन ने इन दोनों को भी डाड स्थित कोविड केयर सेंटर में भेजा है. वहीं, ज्वाली इलाके की कुठेड़ पंचायत के एक वार्ड को सील करके उसे कंटैमिनेशन जोन घोषित कर दिया है.

ये भी पढ़ें-वायरल ऑडियो मामले का आरोपी अजय गुप्ता कोर्ट में पेश, मिली 5 दिन की पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details