धर्मशालाः कोरोना वायरस के कारण सोमवार को जिला कांगड़ा में तीन लोगों ने अपनी जान गवां दी है. इनमें एक मौत कांगड़ा में, एक पालमपुर में और एक नूरपुर में दर्ज हुई हैं. बता दें कि जिला कांगड़ा में कोरोना से अब तक 17 लोगों की जान चली गई है.
सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मरीज डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीडि़त थे. इन्हें जोनल अस्पताल धर्मशाला में 13 सितंबर को दाखिल किया गया था और तबीयत खराब होने पर टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई.
सीएमओ कांगड़ा ने बताया कि पालमपुर तहसील के लटवाड़ा के रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हुई है. मरीज हाइपरटेंशन की समस्या से पीड़ित थे और आइसोलेशन में थे. इनकी सोमवार शाम करीब चार बजे मौत हो गई. वहीं, नूरपुर तहसील से टांडा मेडिकल कॉलेज में नाजुक हालात में रेफर 95 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई है. इन तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
डीसी कांगड़ा की बेटी भी कोरोना संक्रमित