हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मेडिकल कॉलेज धर्मशाला में कोरोना से तीन की मौत, 10 नए मामले आए सामने

मेडिकल कॉलेज टांडा अस्पताल में शनिवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इनमें 1 मरीज जिला कांगड़ा जबकि 2 मरीज जिला ऊना से हैं. इसके अलावा जिला में 10 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.

Three people died of corona virus in medical college Dharamshala
फोटो

By

Published : Sep 26, 2020, 3:45 PM IST

धर्मशालाः मेडिकल कॉलेज टांडा अस्पताल में शनिवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इनमें 1 मरीज जिला कांगड़ा जबकि 2 मरीज जिला ऊना से हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने मामले की पुष्टि है.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा के दौलतपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है. मरीज की तबीयत खराब होने पर शनिवार सुबह ही अस्पलात में लाया गया था. बुजुर्ग कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित था. वहीं, ऊना जिला के मंधवाड़ा से टांडा रेफर की गई 45 वर्षीय महिला को 21 सितम्बर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

महिला बुखार, पीलिया और अन्य बीमारियों से पीड़ित थी. ऊना जिला की अंब तहसील के घनारी गांव की 60 वर्षीय महिला शनिवार को मौत हो गई. महिला को धर्मशाला कोविड अस्पताल में 25 सितम्बर को भर्ती करवाया गया था. जिसे सांस लेने में तकलीफ थी.

इसके अलावा जिला में 10 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इनमें भरमाड़ का 52 वर्षीय व्यक्ति, सरकाघाट के कांगो घेरा का 70 वर्षीय व्यक्ति, नादौन का 55 वर्षीय व्यक्ति, देहरा के नलेदी की 80 वर्षीय महिला, एम.एच. योल में 36 वर्षीय महिला व 30 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

वहीं, इंदौरा के बनोर गांव का 82 वर्षीय बुजुर्ग, नूरपुर के सुखार का 62 वर्षीय व्यक्ति, ऊना जिला के बंगाणा के खोदरा गांव का 55 वर्षीय व्यक्ति और कांगड़ा के दौलतपुर का 10 वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःचंबा में गृह अनुदान योजना के तहत बनेंगे 104 मकान, पहली किस्त जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details