धर्मशाला:प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में आए दिन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है. शनिवार को जिला कांगड़ा में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसकी पुष्टि डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने की है.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से लौटे तीन व्यक्ति की कोरोना वायरस की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव पाई गई है. जिला के लम्बा गांव के बैजनाथ में 4 जून को दिल्ली से लौटा 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, बैजनाथ के महाकाल का रहने वाला 46 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली से ही 29 मई को लौटा है, साथ ही 32 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों को पहले ही इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था. इसके साथ ही जिला में पॉजिटिव मामलों की संख्या 105 जबकि एक्टिव मामले 54 हो गए हैं. साथ ही 50 लोग ठीक होकर घर जा चुके है. वहीं, जिला में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हो गई है. कोरोना पॉजिटिव तीनों व्यक्तियों को बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है.