हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उद्घाटन को तरस रहा टीयुकरी उप स्वास्थ्य केंद्र, शिलान्यास पट्टिका के पास उगी झाड़ियां - जवाली टीयुकरी उप स्वास्थ्य केंद्र

अक्टूबर 2015 को पूर्व विधायक नीरज भारती ने लगभग 20 लाख रुपये से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन स्थित गांव टीयुकरी का शिलान्यास किया था. जिसे आज दिन तक जनता को नहीं सौंपा गया.

Teukri Sub Health Center building not inaugurated
टीयुकरी उप स्वास्थ्य केंद्र भवन

By

Published : Jul 29, 2020, 8:33 PM IST

कांगड़ाः जवाली के अंतर्गत पलौहड़ा पंचयात में चिकित्सा असुविधा से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसको देखते हुए अक्टूबर 2015 को पूर्व विधायक नीरज भारती ने लगभग 20 लाख रुपये से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन स्थित गांव टीयुकरी का शिलान्यास किया था, लेकिन बड़े दुख की बात है कि आज दिन तक भवन आम जनता को नहीं सौंपा गया.

इस भवन की मौजूदा हालत दयनीय है. लगभग 35 सालों से यह उप स्वास्थ्य केंद्र आज भी धर्मशाला (टीयुकरी) में चलाया जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस के समय भी यह काम ठप पड़ा था. 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान इस अधूरे काम को पत्राचार के माध्यम से जोरशोर से उछाला गया था.

वीडियो.

जिस पर विभाग हरकत में आया और ठेकेदार ने कछुए की चाल से चलने वाले काम में तेजी अपनाई. जल्द ही इसे बना दिया गया, लेकिन आज तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बीजेपी सरकार को बने भी तीन साल होने को आ चुके हैं.

उन्होंने कहा कि स्थानीय विधयाक अर्जुन सिंह ठाकुर के संज्ञान में भी कई बार इस मामले को लाया गया था. जनता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है कि इस बहुमूल्य भवन को जल्द से जनता की सेवा के लिए समर्पित किया जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सकें.

वहीं, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि इस बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही उन्हें पता चला है. जिसके बाद इस बारे में कनिष्ठ अभियंता से भवन की जानकारी हासिल की गई.

राकेश कुमार ने बताया कि भवन में केवल पेंट का काम बाकी है. भवन बनकर तैयार हो चुका है और शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि झाड़ियों को भी वीरवार को ही साफ करवा दिया जाएगा. जल्द ही इस भवन को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःसुरेश कश्यप ने संभाला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, सीएम ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details