कांगड़ाः जवाली के अंतर्गत पलौहड़ा पंचयात में चिकित्सा असुविधा से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसको देखते हुए अक्टूबर 2015 को पूर्व विधायक नीरज भारती ने लगभग 20 लाख रुपये से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन स्थित गांव टीयुकरी का शिलान्यास किया था, लेकिन बड़े दुख की बात है कि आज दिन तक भवन आम जनता को नहीं सौंपा गया.
इस भवन की मौजूदा हालत दयनीय है. लगभग 35 सालों से यह उप स्वास्थ्य केंद्र आज भी धर्मशाला (टीयुकरी) में चलाया जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस के समय भी यह काम ठप पड़ा था. 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान इस अधूरे काम को पत्राचार के माध्यम से जोरशोर से उछाला गया था.
जिस पर विभाग हरकत में आया और ठेकेदार ने कछुए की चाल से चलने वाले काम में तेजी अपनाई. जल्द ही इसे बना दिया गया, लेकिन आज तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बीजेपी सरकार को बने भी तीन साल होने को आ चुके हैं.