हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

29 नवंबर से आठ विषयों की टेट परीक्षा, शिक्षा बोर्ड ने पूरी की तैयारियां - 29 नवंबर को टेट परीक्षा का आयोजन

29 नवंबर से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जेबीटी, टीजीटी आर्ट्स/ मेडिकल/नॉन मेडिकल, एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी के अनुसार टेट परीक्षा के पहले 90 के लगभग केंद्र बनाए जाते थे, लेकिन वर्तमान दौर में कोविड संकट के चलते इसे 150 तक बढ़ाया गया है.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

By

Published : Nov 24, 2020, 11:32 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जेबीटी, टीजीटी आर्ट्स/ मेडिकल/नॉन मेडिकल, एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर से किया जा रहा है. 8 विषयों की टेट परीक्षा के लिए कुल 44317 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 41808 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं.

कुल 44317 आवेदन प्राप्त हुए

विभिन्न 8 विषयों की टेट परीक्षा के लिए जेबीटी विषय में 8507, एलटी में 4566, पंजाबी में 153, शास्त्री विषय में 2147 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा टीजीटी आर्ट्स में 16090, टीजीटी मेडिकल में 5690, टीजीटी नॉन मेडिकल में 7125 व उर्दू विषय में 39 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

कोविड नियमों का होगा पालन

स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी के अनुसार टेट परीक्षा के पहले 90 के लगभग केंद्र बनाए जाते थे, लेकिन वर्तमान दौर में कोविड संकट के चलते इसे 150 तक बढ़ाया गया है. हर परीक्षा केंद्र में उतने ही अभ्यर्थी दिए गए हैं, जिससे कि सामाजिक दूरी बनी रहे. बोर्ड ने कोविड काल में नियमों को अपनाते हुए कार्य किएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details