हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तिब्बत की आजादी के लिए धर्मशाला से नई दिल्ली तक पैदल यात्रा कर रहे तेंजिन सुन्डू

तेनजिन सुंडू का कहना है कि वो चीन से तिब्बत को आजादी दिलाने के लिए धर्मशाला से दिल्ली तक करीब 500 किमी पैदल यात्रा कर लोगों को जागरुक करेंगे और बाकी देशों से अपील करेंगे की वो भी तिब्बत का साथ दें.

TENZIN SUNDUI IS TRAVELING 500 KM ON FOOT FOR THE FREEDOM OF TIBET
फोटो.

By

Published : Feb 26, 2021, 5:30 PM IST

चंडीगढ़: तिब्बत के लोग पिछले 60 सालों से तिब्बत की आजादी के लिए लड़ रहे हैं. सैकड़ों लोग अपने देश की आजादी के लिए बलिदान दे चुकें हैं, लेकिन अभी तक वो अपने देश को चीन से आजादी नहीं दिला पाए हैं. तिब्बत के बहुत से लोग भारत में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं और तिब्बत की लड़ाई के लिए लगातार लड़ रहे हैं.

इन्हीं लोगों में से एक हैं तेंजिन सुंडू जो पिछले कई सालों से तिब्बत को चीन से आजादी दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. वो सारी दुनिया को ये बताने में लगे हैं कि किस तरह से चीन ने तिब्बत पर कब्जा कर रखा है और वो दुनिया के तमाम देशों से ये अपील भी कर रहे हैं कि सभी देश मिलकर तिब्बत का साथ दें.

धर्मशाला से नई दिल्ली तक पैदल यात्रा

इसी कड़ी में तेनजिन सुंडू हिमाचल के धर्मशाला से नई दिल्ली तक करीब 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने 12 फरवरी को ये यात्रा शुरू की थी और दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचकर चीन के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:संदिग्ध गाड़ी मामला: मुकेश अंबानी के घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, केस दर्ज

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चीन ने तिब्बत ही नहीं बल्कि कई देशों पर कब्जा किया हुआ है, जिनके बारे में दुनिया भूल चुकी है. उन्होंने कहा कि चीन धीरे-धीरे दूसरे देशों पर कब्जा करता जा रहा है और अगर चीन ने तिब्बत पर कब्जा नहीं किया होता तो वो भारत तक नहीं पहुंच सकता था.

भारतीय जमीन पर चीन की नजर: तेनजिन सुंडू

तेनजिन सुंडू ने कहा कि तिब्बत पर कब्जा करने के बाद ही वो भारतीय जमीन को हथियाने में लगा हुआ है. भारत को ये बात समझनी चाहिए और चीन की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई

तेनजिन सुंडू ने कहा कि भारत ने डोकलाम पर जिस तरह से चीन को जवाब दिया है उससे हमें उम्मीद बंधी है कि चीन की तानाशाही अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि अगर भारत चीन को पीछे हटने पर मजबूर कर देता है तो भारत दुनिया के लिए सुपर पावर बनकर उभरेगा.

अमेरिका भी हुआ चीन के खिलाफ: तेनजिन सुंडू

तेनजिन सुंडू ने कहा कि अब अमेरिका भी खुलकर चीन के खिलाफ खड़ा हो गया है. इसके बाद यूरोपीय देश भी धीरे-धीरे चीन के खिलाफ खड़े हो रहे हैं और ऐसा करके हम चीन को अलग-थलग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:अधर में लटका भराड़िया स्कूल का भवन निर्माण, पुराने असुरक्षित भवन में पढ़ने को मजबूर छात्र

भारत में पैंगोंग की घटना के बाद दुनिया के बहुत से देशों ने चीन पर विश्वास करना छोड़ दिया है. जो देश चीन के साथ व्यापार करना चाहते थे वो भी पीछे हट रहे हैं. दुनिया को इसी तरह चीन के खिलाफ खड़ा होना होगा तभी उसके द्वारा गुलाम किए गए देश आजाद हो पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details