पालमपुर:विवाह समारोह से लौट रहा एक टेंपो ट्रेवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक बैजनाथ उपमंडल के बिनवा नगर प्रोजेक्ट से दो किलोमीटर पीछे यह दुर्घटना घटी है. ट्रेवलर में सावर लोग एक विवाह समारोह से वापस अपने घर के लिए निकले थे, लेकिन तेजरफतारी और सड़क तंग होने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान अर्जुन पुत्र दीनानाथ निवासी सुकैड़ी हुई है जबकि गंभीर तौर पर घायल तिलक राज को टांडा भेजा गया है. हादसे के बाद गाड़ी का चालक सुरेश कुमार घमरोटा घटना स्थल से भाग निकला जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.
बैजनाथ के डीएसपी पूर्ण चन्द ने कहा कि सोमवार रात को एक टेम्पो ट्रेवलर के बिनवा नगर के पास नाले में गिरने की सूचना मिली है. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई और चार घायल हुए हैं. वाहन चालक रात को मौके से भाग निकला था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है.
शादी की खुशियां गम में तब्दील
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मृतक अर्जुन भारतीय सेना से सेवानिवृत्त था. वह अपने परिजनों के साथ भांजे की शादी में शामिल होने गया था, लेकिन घर वापस नहीं पहुंच सका. जहां भांजे की शादी को लेकर खुशियों का माहौल था. वहीं, अब अर्जुन की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है.
ये भी पढ़ें- पालमपुर के इस शख्स ने उठाया सफाई अभियान का जिम्मा, PM मोदी से मिली प्रेरणा