हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Teenagers Vaccination in Himachal: प्रदेश में शुरू हुआ किशोरों का टीकाकरण अभियान, बच्चे भी दिखे उत्साहित

हिमाचल प्रदेश में सोमवार से छात्रों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है. सोमवार को प्रदेश के हर कोने में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान कांगड़ा, नाहन, हमीरपुर, रामपुर सहित कई अन्य स्थानों पर बच्चों को वैक्सीन (Teenagers Vaccination in Himachal) लगाई गई. इस दौरान कहीं सांसद, तो कहीं उपायुक्त ने टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया और अभिभावकों से जल्द से जल्द अपने बच्चों को वैक्सीन लगाने की अपील की.

Teenagers Vaccination in Himachal
हिमाचल में किशोरों का टीकाकरण

By

Published : Jan 3, 2022, 4:08 PM IST

कांगड़ा/नाहन/हमीरपुर/रामपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी आज (सोमवार) से 15-18 आयुवर्ग का कोरोना टीकाकरण (corona vaccine for children) जारी है. कांगड़ा जिले में 15 हजार छात्रों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिला में 155 स्थानों पर कोविड की डोज युवाओं को दी जा रही है, ताकि इस कोरोना बीमारी से लड़ने में युवा वर्ग भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. यह बातें सांसद किशन कपूर ने सोमवार को राजकीय आदर्श (Teenagers Vaccination in Kangra) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दाड़ी में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण महाअभियान के शुभारंभ अवसर पर कही.

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए 3.52 लाख वैक्सीनेशन और कांगड़ा जिले के लिए इस आयुवर्ग के 74 हजार बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अन्य विभागों के सहयोग से यह लक्ष्य जल्दी पूरा कर लिया (Registration for Teenagers Vaccination in Himachal) जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य भी जल्द प्राप्त करेगा.

वहीं, हमीरपुर जिला में भी 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को 25 टीकाकरण केंद्रों में कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. वैक्सीनेशन को लेकर विद्यार्थी को काफी उत्साह भी दिखा. विद्यार्थियों (Teenagers Vaccination in Hamirpur) ने वैक्सीन के बाद निर्भीक होकर विद्यालय आने की बात भी कही. जबकि अध्यापकों और स्कूल प्रबंधकों ने विद्यार्थियों को वैक्सीन के बाद निर्भीक होकर कक्षाओं में जाने और विद्यार्थियों को पढ़ाने का दावा किया. वहीं, डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने भी सोमवार को सरकारी और निजी स्कूलों में जाकर खुद व्यवस्था का जायजा लिया.

इसके अलावा रामपुर में भी सोमवार को छात्रों को टीका लगाया गया. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक यह वैक्सीनेशन लगाई गई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सेंटर में दो हेल्थ वर्कर और शिक्षा विभाग (Teenagers Vaccination in rampur) के तीन कर्मचारी भी तैनात रहेंगे. बीएमओ रामपुर डॉ. आरके नेगी ने बताया कि छात्रों को 8 जनवरी तक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने कहा कि किशोर कहीं भी नजदीकी स्कूलों में वैक्सीन लगवा सकते हैं

उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे तक छात्र-छात्राओं को स्कूल में ही रोका जाएगा, ताकि किसी को रिएक्शन होता है, तो उसे जोनल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया जा सके. उन्होंने कहा कि दो से तीन स्कूलों के लिए एक एंबुलेंस भी रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि यदि किसी छात्र के पास आधार कार्ड या उनके पास अपना फोन नहीं है, तो वह अपने स्कूल से आई कार्ड बनाकर ला सकते हैं, जिसके माध्यम से भी उनका पंजीकरण करवाया जा सकता है.

वहीं, नाहन के 67 केंद्रों पर सोमवार से बच्चों को वेक्सीन लगना शुरू हो गई है. जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में सोमवार को डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने इस अभियान का शुभारंभ किया. इस (Teenagers Vaccination in Nahan) दौरान उन्होंने बताया कि जिला में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सरकारी व निजी स्कूलों में करीब 46 हजार बच्चे हैं, जिनका वैक्सीनेशन अभियान अब शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि जिले में आज 67 केंद्रों पर बच्चों को वेक्सीन लगाई जा रही है और पहले दिन करीब 6 हजार बच्चों को यह टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें:Vaccination in Solan: सोलन में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, पहले दिन जिला के 34 केंद्रों पर लगाई जा रही वैक्सीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details