हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सातवां यूजीसी पे स्केल लागू नहीं होने से शिक्षक संघ नाराज, सरकार से की ये मांग - Dharmshala

शिक्षकों ने हिमाचल में सातवां वेतन आयोग लागू न होने पर सरकार से गुहार लगाई है. धर्मशाला में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरुण कुमार ने शिक्षकों की मांगें रखी और नई शीक्षा नीति का विरोध भी किया.

ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स संघ ने र्धमशाला की प्रेसवार्ता

By

Published : Jul 17, 2019, 12:25 PM IST

धर्मशाला: ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गेनाजेशन ने मंगलवार को हिमाचल में सातवां वेतन आयोग लागू न होने पर प्रदेश के शिक्षकों ने नाराजगी जताई है और सरकार से जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है.

राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरूण कुमार ने प्रेसवार्ता में कहा कि केंन्द्र और प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी सातवें वेतन आयोग को लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कईं राज्यों में रिटायरमेंट की आयु 65 रखी गई है, पर हिमाचल में शिक्षकों के लिए यह आयु सीमा 58 है और 2014 से शिक्षकों की वेतन वृद्घि भी बदं कर दी गई है. अन्य राज्यों में यूजीसी पे स्केल एक साथ लागू किया जाता है लेकिन हिमाचल में पंजाब की तर्ज पर क्यों किया जाता है.

वीडियो

यह भी पढ़ेंः हिमाचल की बेटी ने हासिल की उपलब्धि, देशभर में चुनी गई बेस्ट कैडेट

डॉ. अरुण कुमार ने नई शिक्षा नीति में उच्च शिक्षा के निजीकरण का विरोध किया और कहा कि नई नीति के अनुसार विश्वविद्यालयों को सौ फीसदी निजी हाथों में सौंपने की बात कही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. उनका मानना है कि निजीकरण से भविष्य में शिक्षा और भी महंगी हो जाएगी जिससे आम आदमी के लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण और मुश्किल हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details