पालमपुर: कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने विश्वविद्यालय परिसर में लावारिश पशुओं से निपटने के लिए एक टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया है. विवि. के कुलसचिव पंकज शर्मा ने बताया कि कुछ शरारती लोग लावारिश पशुओं को विश्वविद्यालय में छोड़ देते हैं, जिससे सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है और छात्र अपना शोध कार्य नहीं कर पा रहे हैं.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव पंकज शर्मा ने बताया कि कई विद्यार्थियों ने प्रशासन से शिकायत की है कि परीक्षण फार्म में पशु फसल चर जाते हैं, जिससे उनके शोध कार्य को पूरा करने में देरी होती है. साथ ही कर्मचारियों को हमेशा कोई अनहोनी होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में लावारिश पशुओं से निपटने के लिए फोर्स का गठन किया गया है.
सुरक्षा कर्मचारी अलर्ट