बैजनाथ/कांगड़ाः पपरोला समेत बैजनाथ बाजारों में सड़कों पर भटक रहे बेसहारा गोवंश को गोशालाओं में भेजने के लिए सोमवार को स्वाभिमान पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम बैजनाथ से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के समक्ष इस समस्या को उजागर किया. साथ ही अपनी मांग से जुड़ा एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा.
स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने बताया कि क्षेत्र की सडकों पर करीब 150 गोवंश बेसहारा घूम रहे है, जो अपने खाने की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं. इस दौरान कई बार बेसहारा मवेशी खुद चोटिल हो जाते हैं तो कई बार अन्य लोगों के भी चोट पहुंचाते हैं. कई बार मवेशियों के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंचता है. दूसरी ओर बेसहारा पशुओं को खाने के लिए पूरा चारा भी नहीं मिल पाता है.
उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गोवंश पशुओं के रख रखाव के लिए उचित व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें भी कोई नुकसान ना पहुंचे और न ही किसानों के खेतों और फसलों को नुकसान हो. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तीन गोशालाएं चल रही हैं. इन गोशालाओं के संचालकों से बात करके और पशुओं के रहने की उचित व्यवस्था करके उन्हें वहां रखा जाना चाहिए.