धर्मशाला:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 अप्रैल को कांगड़ा के दौरे पर (JP Nadda Kangra Tour) रहेंगे. 22 अप्रैल को जेपी नड्डा जहां कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट से लेकर नगरोटा बगंवा तक रोड शो (JP Nadda Road Show In Kangra) करेंगे, वहीं नगरोटा के गांधी ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इतना ही नहीं 23 तारीख को भी जेपी नड्डा कांगड़ा में ही मौजूद रहेंगे और इस दिन वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कर आगामी चुनावों की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा करेंगे.
यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आज रविवार को धर्मशाला में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान (Suresh Kashyap Press Conference) कही. उन्होंने कहा कि चार राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जेपी नड्डा 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक हिमाचल के शिमला और बिलासपुर प्रवास पर रहे, ठीक उसी तर्ज पर अब वे कांगड़ा के दौरे पर रहेंगे. जो दो दिन के लिए प्रस्तावित है.
सुरेश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का लिया जायजा:सुरेश कश्यप ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 22 अप्रैल को प्रस्तावित रैली स्थल का जायजा भी लिया और दौरे के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक (Suresh Kashyap on JP Nadda Tour) की. सुरेश कश्यप ने कहा कि जेपी नड्डा के इस दौरे को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार है.