हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP SC Morcha Program: सुरेश कश्यप का आरोप- कांग्रेस ने एससी समुदाय को वोट बैंक के तौर पर किया इस्तेमाल - Dharamshala latest news

हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन राजधानी धर्मशाला के इंदौरा में आज भाजपा एससी मोर्चा का सम्मेलन (BJP SC Morcha Program in Indora) आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस को हमेशा से ही एससी समुदाय को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करने के आरोप (Suresh Kashyap on Congress) लगाए.

Suresh Kashyap in BJP SC Morcha Program in Indora
धर्मशाला में बीजेपी एससी मोर्चा का कार्यक्रम.

By

Published : Sep 30, 2022, 5:37 PM IST

कांगड़ा/धर्मशाला:कांग्रेस ने हमेशा से ही एससी समुदाय को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इस समुदाय के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की. पूर्व में जब-जब भी कांग्रेस की सरकारें रहीं, तब-तब अनुसूचित जाति के लोगों से भेदभाव (Suresh Kashyap on Congress) किया. यह बात इंदौरा में भाजपा एससी मोर्चा का सम्मेलन (BJP SC Morcha Program in Indora) संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कही.

सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी सरकार ने केंद्र और प्रदेश में अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं. उन्होंने कहा कि, 'मैं स्वयं इस समाज से संबंध रखता हूं. मुझे इस बात का गर्व महसूस होता है कि मैं भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हूं और पार्टी ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष (BJP SC Morcha Program in Dharamshala) बनाया. यह पहला अवसर है कि जब हिमाचल प्रदेश में किसी पार्टी का मुखिया अनुसूचित से संबंध रखता है.' प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह अनुसूचित जाति समाज के लिए सम्मान का विषय है.

धर्मशाला में बीजेपी एससी मोर्चा का कार्यक्रम.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए गंभीरता पूर्वक न तो विचार किया है और न ही कोई नीतियां बनाई. कांग्रेस ने कभी भी सम्मान वाले पद पर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को सुशोभित नहीं (Suresh Kashyap in BJP SC Morcha Program) किया. कांग्रेस को हमेशा ही चुनाव के समय ही इस समाज की याद आती है.

उन्होंने यहां मौजूद कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें इस समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनानी चाहिए और भाजपा की जनहितैषी और कल्याणकारी नीतियों को प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक ले जाने का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्य कांग्रेस के पिछले 6 दशकों के शासनकाल से बेहतर है.

डॉ. सिकंदर को राज्यसभा भेजकर दिया सम्मान:सुरेश कश्यप ने कहा कि डॉ. सिकंदर कुमार को भी राज्यसभा भेज कर भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जाति के समाज के सम्मान का कार्य किया है. यह पूरे प्रदेश एससी वर्ग के लिए गर्व का विषय है कि एक सामान्य व्यक्ति आज संसद के अप्पर हाउस में प्रतिनिधित्व कर रहे (Suresh Kashyap in Dharamshala) हैं.

मुद्रा योजना के 50% लाभार्थी एससी समुदाय के:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'मुद्रा योजना' में देशभर में 50 प्रतिशत लाभार्थी अनुसूचित जाति से संबंधित हैं. यह आंकड़ा अपने आप में भाजपा सरकार की अनुसूचित जाति समाज के लिए प्रतिबद्धता दर्शाता है. उन्होंने बताया कि जहां तक राजनीतिक प्रतिनिधित्व का सवाल है, मोदी मंत्रिमंडल में 12 कैबिनेट मंत्री दलित समाज से संबंध रखते है यह आंकड़ा आज तक के राजनीतिक इतिहास में केंद्रीय मंत्रिमंडल में सर्वाधिक है.

ये भी पढ़ें:Hansraj Viral Audio: AAP ने भाजपा पर लगाए गुंडागर्दी के आरोप, विधानसभा उपाध्यक्ष से मांगा इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details