धर्मशाला:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के युवक सुंदरम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का बीड़ा बीडा उठाया है. युवक पूरे देश का भ्रमण करने के लिए साइकिल पर निकला है. इस दौरान वह जगह-जगह पर स्वच्छता का संदेश दे रहा. जिसके चलते वीरवार को साइकिल पर सवार सुंदरम जिला कांगड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने पौधरोपण किया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया.
वहीं, सुंदरम ने कहा कि हाल ही में विश्व के सबसे गर्म देशों व विश्व के सबसे पॉल्यूशन वाले देशों में भारत का नाम सबसे पहले है जो चिंता का विषय है. इसी के चलते मैं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा हूं कि पेड़ पौधे हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं. जिसके लिए हमारी क्या जिम्मेदारी बनती है. सुंदरम का कहना है कि अनुराग ठाकुर ने जिस तरह देश भर में फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) को चलाया है उसी मूवमेंट को मैं लोगों के बीच लेकर आया हूं और मैं पूरे देश के भ्रमण के लिए साइकिल पर निकला हूं. जिससे प्रदूषण भी नहीं होगा और मेरा पर्यावरण को बचाने का लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा.