हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Assembly Elections 2022: कांग्रेस मानसून सत्र में भाजपा को फेयरवेल पार्टी देकर सत्ता से करेगी विदाई: राजेंद्र राणा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुजानपुर से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मानसून सत्र में भाजपा को फेयरवेल पार्टी देकर सत्ता से उनकी विदाई करेगी. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा.

Rajinder Rana attacks on bjp
राजेंद्र राणा का भाजपा सरकार पर तंज.

By

Published : Jul 31, 2022, 4:31 PM IST

धर्मशाला: सुजानपुर से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा (Sujanpur Congress MLA Rajinder Rana) ने धर्मशाला में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मानसून सत्र में कांग्रेस भाजपा को फेयरवेल पार्टी ( Rajinder Rana attacks on bjp) देगी तथा सत्ता से उनकी विदाई करेगी राजेंद्र राणा ने आरोप लगााया कि प्रदेश की जयराम सरकार बेरोजगारी पर चर्चा से भाग रही है. भाजपा सरकार ने नौकरियां को बेचा है तथा जनता से झूठ कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी, जबकि सच्चाई यह है भाजपा सरकार दोषी पुलिस अधिकारियों को बचा रही है.

राजेंद्र राणा ने कहा कि वर्ष 2017 में भाजपा ने विधान सभा चुनाव महंगाई पर लड़े थे, परंतु आज महंगाई से जनता परेशान है महंगाई पर भाजपा कुछ बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के साथ भाजपा सरकार ने छल किया है. लोगों में भाजपा के खिलाफ विरोध है. सरकार से लोगों का विश्वास खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के साथ भी धोखा किया है.

राजेंद्र राणा का भाजपा सरकार पर तंज. (वीडियो)

उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में प्रदेश से 57 उद्योग हिमाचल में बंद हो गए, जबकि भाजपा सरकार ने धर्मशाला में इन्वेस्टर्स मीट पर 96,000 करोड़ की इन्वेस्टमेंट की बात कही थी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. अग्निपथ योजना को लागू कर केंद्र की भाजपा मोदी सरकार ने देश की रक्षा प्रणाली को कमजोर किया है. बच्चों को मजबूरी में मात्र चार सालों के लिए सेना ज्वाइन करनी पड़ रही है़, जिसको लेकर भी युवाओं में भारी रोष व्यापत है.

राजेंद्र राणा ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गई है. जनता की आवाज को कुचला जा रहा है. उन्होंने भाजपा को डूबता हुआ जहाज बताया और कहा कि 2022 विधान सभा चुनावों में ये पूरी तरह से डूब जाएगा. चुनावों का असली सर्वे जनता करेगी. ये भाजपा का चुनावी स्टंट हैं. 55 सीटों पर कांग्रेस आपनी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्री मामले में 20 करोड़ का घोटाला हुआ, जबकि भाजपा सरकार आपने लोगों को बचाने में लगी हुई है.

इसके अलावा राजेंद्र राणा ने कहा कि पंजाब में डॉक्टर के साथ जो घटना घटी है और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा द्वारा उनका जो अपमान किया है, ये सभी डाक्टरों का अपमान है. पंजाब में जबसे आम आदमी की सरकार (Aam Aadmi Party Government in Punjab) बनी है तब से कई घटनाएं घटी हैं. आम आदमी पार्टी ने जनता का उत्पीड़न किया है. उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा को मंत्री पद से नहीं हटाया गया तो हम हिमाचल के लोग पंजाब मुख्यालय में धरना देंगे. उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी से पंजाब (Rajinder Rana attacks on Aam Aadmi Party) और दिल्ली की जनता परेशान हो गई है. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति जिसने हिमाचल के सिर ऊंचा किया है ऐसे व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार करना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें:डॉक्टर राज बहादुर से किया गया दुर्व्यवहार हिमाचल के स्वाभिमान पर चोट: विधायक राजेंद्र राणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details