कांगड़ा: ब्लॉक कांग्रेस धर्मशाला द्वारा (Block Congress Dharamshala) मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में (Sudhir Sharma birthday celebrated as Vikas Diwas) मनाया गया. इस कार्यक्रम में मंडी लोकसभा की सांसद एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर पीसीसी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोग महंगाई से परेशान हैं और भाजपा सरकार द्वारा खाने की वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दिया गया है, जिससे लोगों में त्राहि-त्राहि मची हुई है.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि गरीब लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं की और भी कोई ध्यान नहीं दिया है और आज युवा दर-बदर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो रहा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोग पिछले 5 वर्षों से इन बातों को देख रहे हैं और लोगों ने अब मन बना लिया है कि प्रदेश में भाजपा सरकार को बदलना है और कांग्रेस सरकार को लाना है. पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस बात की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है कि कांग्रेस में कौन मुख्यमंत्री बनेगा.
उन्होंने कहा कि इसका फैसला कांग्रेस का हाईकमान लेगा. प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी और उसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में कोई उन्नति और तरक्की नहीं हुई है और भाजपा का कार्यकाल दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जो भी कार्य हो रहे हैं वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है और भाजपा सरकार उनके किए कार्य का उद्घाटन कर रही है. इस मौके पर उन्होंने लोगों से सुधीर शर्मा को भारी मतों से जिताने और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान भी किया.