ज्वालामुखी/कांगड़ा: राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. 108 सेवा ने लोगों को अस्पताल छोड़ने के अलावा एंबुलेंस में ही कई महिलाओं के कई सफल प्रसव भी करवाए हैं. जिला कांगड़ा के तहत 108 एंबुलेंस में एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.
ज्वालामुखी के सनेहत की रहने वाली कविता की तबीयत अचानक बिगड़ी तो परिजनों ने कविता को तत्परता दिखाते हुए ज्वालाजी अस्पताल में दाखिल करवाया. तबीयत ज्यादा खराब होने पर महिला को 108 एंबुलेंस से टांडा मेडिकल अस्पताल में रेफर करने के लिए भेज दिया गया. अभी महज 5 किलोमीटर का ही सफर तय हुआ था कि अचानक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.
इसके बाद 108 के अंदर मौजूद मेडिकल कर्मियों ने एंबुलेंस कर्मियों ने अपना काम शुरू कर दिया. गाड़ी को किनारे में खड़ा करके प्रसव करवाने की तैयारी की गई. 108 के कर्मियों की प्रशिक्षण और विवेक रंग लाया और कविता ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया.