पालमपुर: जिज्ञासा कार्यक्रम के तहत कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के 37 विद्यार्थियों के साथ 8 शिक्षकों, जिला कुल्लू के 18 राजकीय विद्यालयों के 54 विद्यार्थियों और 18 शिक्षकों ने पालमपुर स्थित सीएसआईआर हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया.
विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रयोगशालाओं में जाकर वहां हो रहे प्रयोगों व शोध कार्यों को विस्तार से जाना. उन्होंने ने कीट विज्ञान प्रयोगशाला में जाकर कीड़ों के जीवन चक्र, हानिकारक और लाभदायक कीड़ों के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही उनको मधुमक्खी पालन के बारे में भी बताया गया.
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को हर्बेरियम बनाने की विधि के बारे में बताया गया. विद्यार्थियों को पुष्प उत्पादन, चाय उत्पादान, फूड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में संस्थान द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों व संस्थान द्वारा विकसित की गई टेक्नोलॉजी के बारे में भी जानकारी दी गई.
बता दें कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन के साथ मिलकर जिज्ञासा कार्यक्रम का कार्यान्वयन 2017 में किया था. जिज्ञासा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नवीन भारत के विजन और वैज्ञानिक समुदाय से प्रेरित है.