धर्मशाला/कांगड़ा:पौंग झील बाथू की लड़ी भीम शिला के पास के पानी के बीच तैरता हुआ पत्थर मिलने से लोगों में काफी चर्चा है. मिली जानकारी के अनुसार अविनाश कुमार गांव करडियाल पौंग झील के पानी को देखने गया था तो उसे पानी (stone floating on water in kangra) के बीच तैरता हुआ पत्थर मिला. अविनाश कुमार ने तैरते हुए पत्थर को उठाया और घर ले आया आमतौर पर सभी यह जानते हैं कि पत्थर पानी में डूब जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे पत्थर हकीकत में आज भी मौजूद हैं जो पानी में डूबते नहीं बल्कि पानी की सतह पर तैरते रहते हैं और डूबते नहीं.
अविनाश कुमार ने बताया कि वह सुबह के (Floating stone in Kangra) समय पौंग झील के किनारे बाथू की लड़ी के समीप गए हुए थे और वहां पर उन्होंने पानी में तैरता हुआ पत्थर देखा. उन्होंने बताया कि यह पत्थर तो पहले काफी गहरे पानी में तैर रहा था, लेकिन लहरों के कारण यह पत्थर किनारे की ओर आने लगा जिसे देखते हुए उन्होंने उस पत्थर को उठा लिया और अपने घर ले आए. उन्होंने कहा कि इस पत्थर को देखने के लिए दूर-दूर से लोगों का उनके घर पर आना शुरू हो गए हैं.