हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला के इनडोर स्टेडियम में होगी डाक विभाग की राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता - Prakash Chand Gautam Welfare Secretary postal department

डाक विभाग वेलफेयर के सचिव प्रकाश चंद गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग की राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा उन्होंने बताया कि इससे पहले राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 12 व 13 जनवरी को जिला मंडी में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता के लिए डाक विभाग के 9 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

state
state

By

Published : Jan 30, 2021, 4:51 PM IST

धर्मशाला: इनडोर स्टेडियम में डाक विभाग की राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 26 फरवरी तक किया जाएगा. वहीं इस बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए पोस्टल विभाग ने सभी तैयारियां भी पूरी कर ली है. इस बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए प्रदेश डाक विभाग से 9 खिलाड़ियों का चयन भी कर लिया गया है.

प्रतियोगिता के लिए डाक विभाग के 9 खिलाड़ियों का चयन

डाक विभाग वेलफेयर के सचिव प्रकाश चंद गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग की राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा उन्होंने बताया कि इससे पहले राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 12 व 13 जनवरी को जिला मंडी में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता के लिए डाक विभाग के 9 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल की टीम रहेगी मौजूद

वेलफेयर सचिव ने बताया कि खिलाड़ियों की कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल की टीम भी स्टेडियम में मौजूद रहेगी तथा गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था और सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि केवल मैच के दौरान खिलाड़ियों को मास्क हटाने का नियम लागू रहेगा.

14 फरवरी से खिलाड़ियों का कैंप शुरू

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए 14 फरवरी से खिलाड़ियों का कैंप शुरू होगा इस कैंप में टीम मैनेजर भूपनेश कटोच की अगुवाई में 9 खिलाड़ी अभ्यास करेंगे पुरुष वर्ग में जिला सोलन से अजय, कैथ ऊना से लक्ष्य ठाकुर, रोहडू से राकेश वर्मा, हमीरपुर से शांति स्वरूप, देहरा से आशुतोष ठाकुर व धर्मशाला से अशोक दीक्षित भाग लेंगे वहीं महिला वर्ग में शिमला से छवि ठाकुर कुल्लू से प्रभादेवी और बुजुर्ग वर्ग में शिमला से विकास सूद भाग लेंगे.

ये भी पढे़ं:युवाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, लाभकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details