कांगड़ा:आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए पूरे हिमाचल प्रदेश में अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता शाहपुर पहुंचे व उपस्थित लोगों को पार्टी की विचारधारा से रूबरू करवाया व लोगों को पार्टी के साथ जुड़ने का आह्वान भी किया.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान टू पार्टी सिस्टम की राजनीति नहीं चलेगी बल्कि अब हिमाचल में आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प बनेगी रत्नेश गुप्ता ने कहा कि शाहपुर से संबंधित अभिषेक ठाकुर हमारे साथ जुड़े हैं जो कि पार्टी के मजबूत स्तंभ है.