हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में BJP की जीत पर बोले विपिन परमार, CM जयराम के काम को जनता ने सराहा

हिमाचल प्रदेश के बीजेपी की चार सीट पर भारी मतों से जीत दर्ज की है. पार्टी के जीत पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने मोदी सरकार के सुशासन और प्रदेश की जयराम सरकार के बेहतरीन काम को जनता ने सराहा है और चुनाव में जीत दिलाई है.

स्वास्थ्य मंत्री की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

By

Published : May 24, 2019, 3:47 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भाजपा ने चारों सीटों पर जीत दर्ज की है. सभी सीटों पर भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीती है. हिमाचल भाजपा में खुशी की लहर है और बीजेपी नेता इस जीत को ऐतिहासिक बता रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि एनडीए की जीत से देशभर में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सुशासन और प्रदेश की जयराम सरकार के बेहतरीन काम को जनता ने सराहा है और चुनाव में जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें: रामस्वरूप के जीतने पर जताई हैरानी, EVM पर उठाए सवाल

विपिन परमार ने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं और लोगों को दी गई सुविधाओं से मोदी सरकार ने लोगों के दिलों में जगह बनाई. उन्होंने कहा कि इस चुनाव को देश की जनता ने लड़ा है.
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में विपक्ष का कोई वजूद नहीं है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस का बीज ही खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: मरीज के पेट से निकले 8 चम्मच एक चाकू दो टूथ ब्रश 2 पेचकश दरवाजे की कुंडी, पढ़ें पूरी खबर

आपकों बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी ने भारी बहुमत प्राप्त किया है. चुनाव से पहले बीजेपी ने स्पष्ट किया था कि इस बार जीत नहीं लीड की लड़ाई है और कहीं ने कहीं ये सही साबित हुआ है. सभी सीटों के भाजपा ने करीब 3 लाख के अंतर से जीता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details