धर्मशाला :मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने धर्मशाला नगर निगम में चुनावी प्रचार को गति देने पहुंचे. जहां भाजपा पर उन्होंने जुबानी हमले किए. वहीं, कार्यकर्ताओं में भी जोश भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पहली बैठक में चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों से रूबरू हो कर न केवल फीडबैक लिया, बल्कि चुनावी टिप्स भी दिए.
इस दौरान राठौर ने कहा कि धर्मशाला को सजाने संवारने में नगर निगम बनाने और स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने में कांग्रेस ने अहम भूमिका निभाई है, लेकिन भाजपा ने अपने तीन साल के कार्यकाल में विकास की गति को रोक दिया है. राठौर ने कहा कि धर्मशाला के साथ राजनीतिक भेदभाव किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने चार वार्डों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया और विभिन्न स्थानों पर पद यात्रा करके कार्यकर्ताओं का हौंसला बढाया.
मेरा झंडा-मेरा गौरव कार्यक्रम की शुरुआत
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मेरा झंडा-मेरा गौरव कार्यक्रम की भी शुरुआत की. इस कार्यक्रम के बारे में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज से कांग्रेस ने इस अनूठे अभियान की शुरुआत की है.
झंडा फहराना अनिवार्य