हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पेयजल समस्या से जूझ रही नूरपुर की जनता, आंखें मूंद कर बैठे हैं 'माननीय'

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय महाजन ने विधायक राकेश पठानिया पर जमकर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा कि विधायक की अपनी पंचायत ही पेयजल की समस्या से दो-चार हो रही है.

State Congress general secretary press conference in kangra

By

Published : Jul 8, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 3:16 PM IST

कांगड़ा:विधानसभा क्षेत्र नूरपुर इस समय पेयजल समस्या से जूझ रहा है लेकिन स्थानीय विधायक इस समस्या से आंखें मूंद कर बैठे हैं. विधायक की अपनी पंचायत ही पेयजल की समस्या से दो-चार हो रही है. ये बात सोमवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व विधायक नूरपुर अजय महाजन ने कही है.

मीडिया से बात करते हुए अजय महाजन ने कहा कि अगर विधायक की अपनी पंचायत में ही पेयजल समस्या का ये हाल है तो पूरी विधानसभा में किस प्रकार की पेयजल समस्या होगी. इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. विधायक ने चुनावों से पहले नूरपुर शहरवासियों से दिन में दो बार पानी देने की घोषणा की थी, लेकिन शहर में दिन में दो बार की बजाये सप्ताह में दो बार पेयजल सप्लाई हो रही है.

वीडियो.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने कहा कि स्थानीय जनता ने राकेश पठानिया के उनके वायदों पर भरोसा कर उन्हें बहुमत प्रदान किया था ताकि वे क्षेत्रवासियों की समस्या का निवारण कर सके. लेकिन विधायक मंत्री बनने के प्रयासों में ही इतने मशगूल हो गए हैं कि जनता की समस्याओं का ध्यान ही नहीं रहा. उन्होंने कहा कि विधायक जल्द से जल्द पेयजल समस्या का निवारण कर जनता को राहत प्रदान करें.

Last Updated : Jul 8, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details