धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में बढ़ते नशे के प्रचलन के बीच जिला प्रशासन ने यूथ को स्पोर्टस की ओर मोड़ने की पहल की है. इसको करने से युवा नशे से दूर रहेंगे और खेलों में भाग लेंगे.
प्रशासन ने जिला भर में पंचायत और वार्ड स्तर पर 150 खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही प्रशासन खेल मैदान निर्मित करके युवाओं को खेलने के लिए सामग्री भी उपलब्ध करवाएगी. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन वालीबॉल और खो-खो के लिए मैदान का निर्माण करेगी.
प्रशासन ने ग्रामीण स्तर के युवक मंडलों को भी नशे के प्रति जागरूकता लाने और खेलों के प्रति युवाओं को आकर्षित करने के लिए कार्य करने को कहा है. वहीं, जिला व पुलिस प्रशासन ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल मैदानों का निर्माण किया जाएगा.
वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि जिला में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. इसको रोकने के लिए प्रशासन वालीबॉल और खो-खो के मैदान बनाएंगे जिस पर सरकार का खर्चा भी कम लगेगा. जिला प्रशासन की ओर से यूथ को स्पोर्टस की तरफ रूझान बढ़ाने का प्रयास किया गया है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद किन्नौर में शीतलहर, सड़कों पर फिसलन, जमने लगी पानी की पाइपें