ज्वालामुखीः जिला कांगड़ा के नैहरनपुखर-कलोहा मार्ग पर देर रात एक तेज रफ्तार बाइक ने कलोहा की तरफ से आ रही कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार 2 युवक घायल हो गए हैं. घायलों को देहरा अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार बाइक परागपुर की तरफ से आ रही थी, जिसने नैहरनपुखर की तरफ जा रही कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि कार में सवार लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं.